UP Weather: यूपी में लगातार हो रहे बारिश का सिलसिला अब कमजोर होता दिखाई दे रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है। ऐसे में आज यानी 4 सितंबर को पूर्वी यूपी में आसमान साफ रहेगा तो वहीं पश्चिमी यूपी की बात करें तो हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि अगले 24 घंटों के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही काफी कम हो जाएगी।
Read more: Naxal Encounter:श्रीकेदाल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़… दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल
तापमान का जानें हाल…
आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 4 सितंबर से अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटों के भीतर करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं न्यूनतम तापमान अगले 5 दिनों तक स्थिर बना रहेगा और इसमें किसी प्रकार का उतार-चढ़ाव नहीं होगा।
Read more: BEL Share Price: BEL के शेयर में फिर दिखा दम, जानें कितना कमा सकते हैं आप
किन जिलों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को पश्चिमी यूपी और तराई क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें मथुरा समेत आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, जालौन, झांसी, कानपुर, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं।
Read more: Delhi Flood Alert:
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी – निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
लखनऊ और वाराणसी में बढ़ेगा पारा
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है। सुबह से ही धूप निकलने की संभावना है और दिन चढ़ते ही लोगों को तीखी धूप परेशान कर सकती है। धूप के कारण राजधानी का तापमान भी बढ़ने के आसार हैं। वाराणसी में भी हालात कुछ ऐसे ही रहेंगे। यहां लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो सकते हैं। इसके अलावा गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और चंदौली में भी गर्म और उमस भरा मौसम रहने वाला है।
नोएडा और गाजियाबाद में सामान्य मौसम

दिल्ली से सटे जिलों नोएडा और गाजियाबाद में मौसम सामान्य रहेगा। नोएडा में दिनभर धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। गाजियाबाद में भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है।
3-4 दिनों बाद फिर लौटेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, फिलहाल मानसून की चाल धीमी पड़ी है। लेकिन अगले 3 से 4 दिनों के भीतर मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है। इस दौरान प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। बारिश के चलते तापमान में फिर से गिरावट दर्ज होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
