UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम कई रंग दिखा रहा है। कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं धूप निकलने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि 8 सितंबर से 10 सितंबर तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी और इसके बाद 11 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
Read more: Ank Jyotish 08 September 2025: 8 सितंबर का दिन इन राशियों के लिए होगा शुभ, पढ़ें अंक ज्योतिष
पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं। खासतौर से दिल्ली से सटे जिले जैसे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), बागपत और गाजियाबाद में बारिश को लेकर विशेष चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
Read more: Jharkhand Cattle Seizure: झारखंड के गढ़वा में पुलिस थाना बना अस्थायी गौशाला, 200 से अधिक मवेशी जब्त
पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 12 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं पश्चिमी यूपी में भी इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिन तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा।
बीते दिन का मौसम

रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग मौसम का असर देखा गया। गोरखपुर, बस्ती, गाजीपुर, बरेली, शाहजहांपुर और मुरादाबाद में बारिश हुई, जबकि नोएडा में रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें पड़ीं। दूसरी ओर कई जिलों में धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
Read more: Punjab News: पंजाब में कब से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज ? सामने आ गई बड़ी अपडेट
तापमान का हाल
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 31℃ से 36℃ के बीच दर्ज किया गया। वाराणसी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.6℃ रहा। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह ज्यादातर जिलों में 23℃ से 28℃ के बीच रहा। बाराबंकी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4℃ दर्ज हुआ।
प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान

आपको बता दें कि, बलिया में तापमान 28.5℃, फतेहगढ़ में 28℃, गाजीपुर में 27.5℃ और लखीमपुर खीरी में 29℃ रहा। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से अगले 5 दिनों तक न्युनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।
11 से 13 सितंबर तक झमाझम बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 11 सितंबर से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। सबसे पहले इसका असर तराई बेल्ट के जिलों में देखने को मिलेगा और इसके बाद 12 व 13 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
