UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन साथ ही कई इलाकों में जलभराव जैसी समस्याएं भी खड़ी कर दीं। हालांकि अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। 26 अगस्त से राज्य में बारिश की रफ्तार में कमी आने लगी है और आने वाले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
Read more: Udaipur Car Accident:उदयपुर में भीषण हादसा.. उफनते नाले में गिरी कार, दो की मौत,पांच लोग लापता
पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल प्रमुख हैं। इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भी बरसेंगे बादल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में भी आज अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ, संत रविदास नगर जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
राज्य के कई अन्य हिस्सों में आज एक या दो स्थानों पर ही हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरेया, उन्नाव, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती जैसे जिले शामिल हैं। इन इलाकों में तेज उमस और हल्की गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
27 अगस्त से और घटेगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 27 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में और कमी आने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा और कहीं-कहीं हल्की फुहारें ही देखने को मिलेंगी। 30 अगस्त के आसपास एक बार फिर से बारिश का दौर लौट सकता है, जिससे मौसम में फिर से ठंडक महसूस की जा सकती है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है, जिससे उमस और गर्मी एक बार फिर बढ़ सकती है।

Read more: ED Raid: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा.. अस्पताल निर्माण घोटाले में घिरे पूर्व मंत्री
