UP Weather: बारिश थमी, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें अगला पूर्वानुमान…

Neha Mishra
UP Weather
UP Weather

 UP Weather:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। हालांकि बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर थम जाएगा। अब प्रदेशवासियों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।

Read more: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना का तूफानी शतक, रिकॉर्ड तोड़ पारी से लिखा नया इतिहास…

लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश का असर

लखनऊ में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन तेज पानी गिरने से कई इलाकों में सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। राजधानी के अलावा बरेली, गोरखपुर, देवरिया और आसपास के जिलों में भी अच्छी खासी बारिश देखने को मिली। बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई, वहीं आमजन को जलभराव से जूझना पड़ा।

Read more: UP Accident News:प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा… एक ही मोहल्ले के तीन किशोरों की मौत, इलाके में मातम पसरा

18 सितंबर: पूर्वी और पश्चिमी यूपी का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।

भारी बारिश का अलर्ट 

गुरुवार को मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, उनमें देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर शामिल हैं। इसके अलावा श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Read more: ECI New Guideline Regarding EVM: ईवीएम पर अब उम्मीदवारों की कलर फोटो के साथ होगी वोटिंग

गरज-चमक और बिजली का खतरा

मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा और बलरामपुर समेत श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसी तरह सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, इटावा और सुल्तानपुर में भी गरज-चमक के आसार हैं।

Read more: Election Commission: देशभर में शुरू होगी SIR प्रक्रिया, आयोग ने दिए राज्यों को तैयारी के निर्देश

पश्चिमी यूपी में भी आंशिक असर

पश्चिमी यूपी में भी आंशिक असर
पश्चिमी यूपी में भी आंशिक असर

अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है। हालांकि इन जिलों में भारी बारिश की संभावना कम है।

Read more: PM Modi Messi Gift: PM मोदी को मिला मेस्सी का खास तोहफा, जन्मदिन पर साइन की गई वर्ल्ड कप जर्सी भेजी

19 से 23 सितंबर तक मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन राहत की बात यह है कि 19 से 23 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की आशंका नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि मानसून की सक्रियता अब धीरे-धीरे कम होगी और लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version