Uttar Pradesh: बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं और आंधी-तूफान ने भयंकर कहर बरपाया जहां प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो वहीं कुछ जिलों में हवाओं के कारण तबाही भी मची।प्रदेश के फतेहपुर जिले में देर रात आए तेज आंधी तूफान व बारिश ने जमकर तबाही मचाई जिले के बिन्दकी तहसील क्षेत्र के नंदापुर गांव में 16 वर्षीय छात्रा के ऊपर पेड़ गिरने,गाजीखेड़ा गांव में दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपति व मोहिउद्दीनपुर गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई।
Read More: Gonda में बड़ा हादसा.. मजार की नींव की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की मौत
यूपी के अधिकतर हिस्सों में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर
फतेहपुर में सदर तहसील क्षेत्र के पैनाकला गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मौजीलाल की दीवार व टीनशेड गिरने से दबकर मौके पर मौत हो गई बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ही चकोलिया गांव में दीवार ढहने से गर्भवती महिला व पति गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।बिन्दकी क्षेत्र के ही बहरौली गांव में निर्माणाधीन दीवार ढहने से एक दर्जन पशुओं की भी मौत हो गई है।फिलहाल जिला प्रशासन तूफान से हुए नुकसान के आकलन में जुट गया है।
एक बुजुर्ग दंपति और वृद्ध महिला की हुई मौत
जिले में आंधी-तूफान से हुए नुकसान पर अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि,फतेहपुर जिले में जो तेज आंधी तूफान आया है उसमें जनपद के दो तहसील क्षेत्र में जनहानियां व पशुहानियां हुई है।तहसील बिंदकी के अंतर्गत चार जनहानि हुई है जिसमें एक 50 वर्षीय रामबाबू की छत से गिरकर,16 वर्षीय आकांक्षा शुक्ला की पेड़ गिरने से मौत हो गई। एक बुजुर्ग दंपत्ति 75 वर्षीय बद्री व उनकी 70 वर्षीय पत्नी शीलावती की दीवार गिरने से मौत हो गई।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना
वहीं सदर तहसील क्षेत्र में 80 वर्षीय मौजीलाल की टीनशेड व दीवार गिरने की चपेट में आने से मौत हो गई बिंदकी तहसील क्षेत्र के बहरौली गांव में दीवार ढहने से 11 भेड़ें व सात मवेशियों की भी दर्दनाक मौत हो गई है।जिले के अन्य क्षेत्रों में राजस्व टीम लगाकर परीक्षण कराया जा रहा है अभी तक कुल पांच जनहानियां हुई है।प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी गई है और घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं साथ ही आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।