UP Weather: उत्तर प्रदेश में सितंबर महीने के दौरान लगातार बदलते मौसम का असर देखने को मिल रहा है। कभी धूप निकल रही है तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार, 12 सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल के तराई वाले जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
Read more: CP Radhakrishnan आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ,इतने मतों के अंतर से जीता था चुनाव
पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा महाराजगंज और कुशीनगर में भी अनेक जगहों पर बारिश होने का अनुमान है।
पूर्वांचल में बिजली गिरने की चेतावनी
बताते चलें कि, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और देवरिया में भी मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Read more: Israel Yemen Conflict: Israel-Yemen टकराव, सेना पर हवाई हमला, 35 की मौत, 130 घायल
कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना
प्रदेश के कई अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शामली, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर में एक-दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला 17 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है। हालांकि अब इसका असर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है।
- 13 और 14 सितंबर: प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना कम है।
- 15 सितंबर: पूर्वांचल के जिलों में कई स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी।
- 17 सितंबर तक: पूरब से पश्चिम तक हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
तापमान और मौसम की स्थिति
बारिश के बावजूद प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा। वहीं, प्रदेश के लगभग 60 फीसदी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

