UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है प्रचंड गर्मी और सूर्य देव के तीखे तेवर के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।मौसम विभाग ने यूपी के 38 जिलों में बारिश और गरज चमक का अलर्ट जारी किया है।प्रदेश के चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा, महोबा, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया और कुशीनगर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट
वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ हुई जिससे गर्मी से राहत मिली और वातावरण ठंडा हो गया।उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है मौसम विभाग ने 25 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बादलों की गर्जन के साथ ही बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका
उत्तर प्रदेश में आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी और तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी।इसके साथ ही कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में ज्यादातर स्थानों पर बारिश का अनुमान हैं. यहां बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
बीते 24 घंटों में सबसे अधिक गर्म जिला रहा बांदा
बारिश की वजह से आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।पिछले 24 घंटों की बात करें तो बांदा में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया।यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया इसके अलावा झांसी, उरई, हमीरपुर, कानपुर सबसे अधिक गर्म जिलों में शामिल रहे।इन जिलों में भी तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच रहा इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हरदोई व आसपास के इलाकों में भी जमकर गर्मी पड़ रही है।
Read More: Kal Ka Mausam: UP-Bihar में गर्मी..पूर्वी भारत में आंधी-बारिश के आसार,इन राज्यों में अलर्ट जारी?