UP Weather: यूपी में अक्टूबर के पहले सप्ताह के लास्ट में मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। राज्य में मानसून का दौर खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कहीं-कहीं बारिश जारी है, जिससे जनजीवन पर गहरा असर देखने को मिल रहा है। खासकर पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिन का तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि सुबह और शाम का तापमान 22 से 26 डिग्री के बीच है। इस बदलाव के कारण मौसम में हल्की ठंडक और सर्दी का अहसास हो रहा है।
Read more: Delhi News: दिल्ली में 18 साल की MBBS छात्रा से दरिंदगी! ब्लैकमेल कर बनाया अश्लील वीडियो
अगले 24 घंटे में मौसम का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना अधिक बनी हुई है।
नोएडा, कानपुर और वाराणसी में मौसम का जानें हाल…
सोमवार यानी आज 6 अक्टूबर की सुबह से ही लखनऊ, नोएडा, कानपुर और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इन शहरों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। बीते दिन हवा की रफ्तार 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची, जिससे उमस में वृद्धि हुई है। पूर्वी यूपी के वाराणसी, भदोही और बलिया जिलों में पिछले दिन से हल्की बारिश दर्ज की गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम की स्थिति
पश्चिमी यूपी के नोएडा और मेरठ जैसे क्षेत्रों में दिनभर धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा, लेकिन शाम के समय ठंडी हवाओं ने राहत पहुंचाई। कुल मिलाकर, अक्टूबर की शुरुआत प्रदेश में गर्म और ठंडे मौसम के मिश्रण के साथ हुई है, जो सामान्य तापमान से 1 से 3 डिग्री नीचे चल रही है।
बारिश और तेज हवाओं की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर की शाम से 7 अक्टूबर की सुबह तक प्रदेश में 70% संभावना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-NCR, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के सीमावर्ती इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर यह 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश (7 से 11 सेंटीमीटर तक) की संभावना जताई गई है।
तापमान का जानें हाल…

लखनऊ में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जबकि कानपुर और प्रयागराज जिलों में थंडरस्टॉर्म (आंधी-तूफान) की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में तापमान अधिकतम 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
इन जिलों में बारिश के आसार…
भारतीय मौसम विभाग ने वाराणसी, भदोही, बलिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बांदा, अयोध्या और बहराइच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी यूपी के 47 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के लगभग 80 प्रतिशत हिस्सों में बारिश के छिटपुट प्रभाव रहेंगे। हालांकि कहीं भी बाढ़ या जलभराव की स्थिति बनने की आशंका नहीं है।
