UP Weather: उत्तर प्रदेश अलग-अलग जगहों पर मौसम का बदलता रुख दिखाई दे रहा है कहीं बारिश हो रही है तो कहीं धूप का सिलसिला जारी है। इसी के चलते 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगातार बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कुछ जगहें ऐसी हैं। बता दें कि दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
Read more: Weather Update: दिल्ली में बारिश से बिगड़े हालात, सड़कों पर जलभराव, ‘आप’ ने उठाए सवाल
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार यानी आज बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही ही मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने अलर्ट जताया गया है। अन्य इलाकों की बात करें तो मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
अन्य शहरों का जानें हाल…
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में बिजली चमकने और बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर और शामली जैसे जिले शामिल हैं।
इसी तरह, मुजफ्फरनगर, बागपत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और बिजनौर में भी मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं।
Read more: Weather Update: दिल्ली में बारिश से बिगड़े हालात, सड़कों पर जलभराव, ‘आप’ ने उठाए सवाल
अन्य इलाकों में रुक-रुक कर बारिश…
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मॉनसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) का पश्चिमी सिरा हिमालय की तलहटी की ओर सरक गया है, जबकि पूर्वी सिरा सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसक कर उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर के पास से गुजर रहा है। इसी वजह से बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
इसके साथ ही, पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसका असर यह होगा कि अगले 2-3 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहेगा। हालांकि भारी बारिश की संभावना कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगी, लेकिन अन्य इलाकों में रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।