UP Weather: यूपी में मानसून ने एक बार फिर वापसी कर ली है, यानी कि अब धीमी से तेज हो गई। शनिवार यानी बीते दिन 26 जुलाई को लखनऊ के साथ और भी अन्य जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले 30 जुलाई तक ऐसे ही मौसम बना रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं दूसरी आज यानी 27 जुलाई की बात करें तो पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारों के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा हवाएं भी चल सकती हैं।
Read more: UP Weather: झमाझम बारिश का मौसम वापस लौटा, वाराणसी समेत कई जिलों में बरसेंगे बादल
इन जिलों भारी बारिश…

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानी 27 जुलाई आज मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
अन्य जिलों का जानें हाल…
वहीं दूसरी तरफ अन्य जिलों की जैसे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा में भी बारिश की संभावना है। साथ ही फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भी गरज-चमक जैसा मौसम बना रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार…

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह सिस्टम मध्य प्रदेश से होकर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 27 जुलाई तक धीरे-धीरे कमजोर होकर एक साफ़-सुथरे निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की संभावना है।
इस मौसम प्रणाली के असर से:
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र, में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
- इसके विपरीत, पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस सिस्टम का असर खत्म हो जाने के कारण बारिश में कमी देखी जाएगी।
- हालांकि, 29 जुलाई से एक नए चक्रवाती सिस्टम के बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।