UP Weather: उत्तर प्रदेश में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ होगी बारिश

राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम भले ही खुशनुमा बना हुआ है लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए

Nivedita Kasaudhan
up weather
up weather

UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून सक्रिय है लेकिन बीते दिनों की तुलना में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम भले ही खुशनुमा बना हुआ है लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और गरज चमक की संभावना जताई है। 7 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है।

Read more: Himachal flood:हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही.. अब तक 78 लोगों की मौत, कई जिलों में फिर अलर्ट

इन जिलों में भारी बारी की चेतावनी

weather update
weather update

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, झांसी और ललितपुर शामिल हैं। यहां गरज चमक के साथ तेज वर्षा और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका जताई जा रही हे। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है।

पूर्वी यूपी में मौसम रहेगा शांत

वहीं बात अगर पूर्वी उत्तर प्रदेश की करें तो यहां अभी मौसम शांत बना हुआ हैं। यहां भारी बारिश की संभावना तो नहीं है मगर बादल गरजने और बिजली चमकने की स्थिति बनी रह सकती है। लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली और महाराजगंज जैसे जिलों में हल्की वर्षा के साथ गरज चमक हो सकती है।

इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बुलंदशहर, कासगंज, शाहजहांपुर और हमीरपुर जैसे जिलों में भी बादलों का आना जाना लगा रहेगा। साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। इन क्षेत्रों में हल्की आंधी और बूंदाबांदी के आसार लग रहे हैं।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 से 10 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वी यूपी में छुटपुट बारिश के संकेत है। जबकि 11 और 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में मात्र चुनिंदा स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

weather update
weather update

Read more: Bihar Weather: पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version