UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिन में आसमान एकदम साफ है और धूप खिल रही है, जबकि शाम के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। कुछ जगहों पर सुबह के समय छिछला कोहरा भी देखने को मिला है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं। आज सुबह के समय आगरा, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है, वहीं बाहर हल्की सिहरन भी महसूस होगी। दिन बढ़ने के साथ ही धूप निकल आएगी और तापमान में बड़ी तेजी से बदलाव नहीं होगा।
अगले तीन दिनों में जारी रहेगा शुष्क मौसम
बताते चले कि, मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 अक्टूबर को दोनों संभागों में मौसम शुष्क ही रहेगा, यानी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, शाम-सुबह की सर्दी में वृद्धि होगी। इस दौरान सुबह का कोहरा कुछ और इलाकों में देखने को मिल सकता है और दिन के तापमान में मामूली गिरावट आने लगेगी।
27 अक्टूबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि 27 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है। इस सिस्टम के सक्रिय होने के बाद 29 अक्टूबर को विशेष रूप से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने का अंदेशा है, जिससे पूरे दिन के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी में बढ़ोतरी होगी।
कुछ जिलों में तापमान रहा काफी ढीला
आपको बता दे कि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखा गया — खासकर कानपुर, बहराइच, फुरसतगंज, गोरखपुर और वाराणसी में। वहीं बुलंदशहर, मेरठ, इटावा, नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इस तरह दिन में गर्मी और रात-सुबह में सर्दी का पैटर्न दिखा।
आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का अनुमान है। दिन के समय भी सर्दी बढ़ने लगेगी। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता भी गिरने लगी है—विशेष रूप से नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ में हवा में प्रदूषण का स्तर “खराब” श्रेणी में पहुँच गया है।
इस तरह, उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज शुष्क और साफ है लेकिन अगले कुछ दिनों में बदलाव की दहलीज पर है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आगामी बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट के चलते सर्दी और बढ़ सकती है।
Read More: http://Supreme Court: सरकार जल्द भेजेगी जस्टिस गवई को पत्र, उनसे मांगा जाएगा उत्तराधिकारी का नाम
