UPPSC: सरकार के आश्वासन के बाद भी आंदोलन में जुटे अभ्यर्थी RO/ARO की परीक्षा भी एक दिन में कराने की मांग

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए यूपीपीसीएस परीक्षा को एक दिन में कराने का फैसला किया जबकि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए छात्रों को एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है

Aanchal Singh
UPPSC protest 5th day

UPPSC News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने अपनी मांगों को लेकर डटे अभ्यर्थी सरकार के हस्तक्षेप के बाद भी आंदोलन समाप्त करने का नाम नहीं ले रहे हैं छात्रों की मांग है कि,जिस तरह से आयोग ने यूपीपीसीएस परीक्षा को एक दिन में कराने का फैसला किया है उसी तरह प्रस्तावित आरओ-एआरओ (RO-ARO) की परीक्षा भी एक दिन में कराने का आयोग लिखित में आश्वासन दे।

Read More: UPPSC परीक्षा विवाद को लेकर मचा सियासी घमासान, केशव प्रसाद मौर्य ने SP को घेरा तो ….BJP को लिया निशाने पर…

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में जुटे अभ्यर्थी

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में जुटे अभ्यर्थी

गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए यूपीपीसीएस परीक्षा को एक दिन में कराने का फैसला किया जबकि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए छात्रों को एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है।छात्रों का कहना है कि,आरओ-एआरओ (RO-ARO) परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर सरकार छात्रों को बरगला नहीं सकती दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया गया था लेकिन आयोग ने हमारी एक मांग मानी है जबकि आरओ-एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने के लिए कोई फैसला नहीं किया है।

आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र अभी भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं आयोग के सचिव ने बताया कि,आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन छात्र इसको मानने के लिए तैयार नहीं हैं।आपको बता दें कि,अगले माह होने वाली आर-एआरओ परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है जिसमें कुल 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों के मुकाबले यह संख्या बहुत अधिक है।

परीक्षा केंद्रों को लेकर गंभीर हुआ आयोग

परीक्षा केंद्रों को लेकर गंभीर हुआ आयोग

आयोग द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक परीक्षा के लिए ऐसे केंद्र नहीं बनाए जाएंगे जो प्राइवेट हों या मानकों को पूरा नहीं करते हो विश्वविद्यालय,महाविद्यालयों,मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा सेंटर के लिए शामिल किया जाएगा।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी जिलों में 1 हजार 758 परीक्षा केंद्रों की जरुरत थी लेकिन आयोग को परीक्षा के लिए 55 फीसदी केंद्र मिल सके पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 (PCS preliminary examination 2024) के लिए 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है आयोग को जबकि परीक्षा के लिए केवल 978 ही केंद्र मिल सके हैं।

Read More: Greater Noida: जल्दी अमीर बनने की चाहत में पहुंचा दिया जेल, फ्लैट के भीतर नशे की फसल देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version