UPPSC PCS Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट [uppsc.up.nic.in](https://uppsc.up.nic.in) पर जाकर अपने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More: Railway Jobs 2025: खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, 56 पदों पर भर्ती का ऐलान, ऐसे करें आवेदन…
12 अक्टूबर को दो पालियों में होगी परीक्षा
आपको बता दे कि, यह संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) और सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
- सबसे पहले [uppsc.up.nic.in](https://uppsc.up.nic.in) पर जाएं।
- होमपेज पर “डाउनलोड एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य विवरण भरें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा – उसे डाउनलोड करें और प्रिंट लें।
पूरे प्रदेश में 1,435 केंद्र बनाए गए
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने इसके लिए कुल 1,435 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा में लगभग 6.26 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
कुल 210 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ सेवा के तहत कुल 210 रिक्त पदों को भरना है। आयोग ने उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और दिशा-निर्देशों का पालन करें।
परीक्षा में इन डॉक्यूमेंट्स को ले जाना अनिवार्य
आयोग ने परीक्षा के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
उन्हें साथ लाना होगा:
- एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी
- दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
- एक वैध फोटो पहचान पत्र (Aadhar, PAN, DL आदि) की मूल और फोटोकॉपी।
UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अब तैयारी के अंतिम चरण हैं। एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, दिशा-निर्देश स्पष्ट हैं और परीक्षा की तारीख नजदीक है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को चाहिए कि वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और निर्धारित नियमों का पालन करें।
