‘डायल 112’ के संविदा महिला कर्मियों का हंगामा, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना…

Shankhdhar Shivi

यूपी पुलिस के ‘डायल 112’ मुख्यालय क बाहर संविदा कर्मियों को हटाए जाने को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। वहीं इन कर्मचारियों के प्रदर्शन पर सपा सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को यूपी 112 मुख्यालय के बाहर आउटसोर्सिंग की महिला कॉल टेकर्स धरने पर बैठ गईं। वही बता दे कि अपनी मांगों को लेकर ‘डायल 112’ मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं इन कर्मचारियों के प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

सपा मुखिया ने BJP निशाना साधा…

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- उप्र में बीजेपी सरकार का अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ इसलिए जीरो हो गया है क्योंकि उप्र की बीजेपी सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। सवाल ये है कि प्रदेश का खजाना कौन खा जा रहा है। अब इस घपले-घोटाले की शिकायत किस ‘डायल 100’ पर की जाए। वेतन न देकर, कम से कम दिवाली पर तो भाजपा सरकार लोगों के घरों में अंधेरा न करे।”

Read more: सिटी सेंटर इलाके की पॉश टाउनशिप में भूमाफियाओं ने की करोड़ों की धोखाधड़ी

एडीजी ने कहा- नहीं जा रही किसी की नौकरी…

इधर, डायल 112 कर्मचारियों के हंगामे के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से बयान आया। यूपी 112 के एडीजी अशोक सिंह ने कहा कि किसी भी कॉल टेकर को नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के नियमों के मुताबिक अब कॉल टेकर्स को स्किल्ड लेबर माना जा रहा है। नए नियम और नई कंपनी के चलते हर कॉल टेकर की सैलरी में करीब 1300 रुपए प्रति माह बढ़ रहे हैं। एडीजी ने कहा कि यूपी 112 के सिस्टम में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, हम कॉल टेकर्स से बात कर रहे हैं।

ICC World Cup: India ने New Zealand को 4 विकेट से हराया | CM Yogi ने टीम इंडिया को दी बधाई

योगी जब- जब डरता है, पुलिस को आगे करता है: राहुल

वहीं मामले में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि किसी भी कॉल टेकर को हटाया नहीं जा रहा है। यूपी सरकार के नियमों के मुताबिक कॉल टेकर्स को स्किल्ड लेबर माना जा रहा है। इसके अलावा नए नियम और नई कंपनी में हर कॉल टेकर का मानदेय भी बढ़ाया जा रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version