‘I Love Muhammad’ row: इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपने की घोषणा की है। मौलाना का कहना है कि ‘आई लव मुहम्मद’ लिखने और पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। इसके अलावा बुलडोजर कार्रवाई, मॉब लिंचिंग और धार्मिक मामलों में कथित हस्तक्षेप को लेकर भी ज्ञापन दिया जाएगा।
धार्मिक मामलों में दखल बर्दाश्त नहीं: मौलाना तौकीर रजा
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उनके समुदाय के धार्मिक मामलों में दखलअंदाजी बढ़ती जा रही है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद इस्लामिया मैदान में लोग इकट्ठा होंगे और वहां से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट तक जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चाहे जो हो, वे ज्ञापन जरूर देंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड पर, शहर में फ्लैग मार्च
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार शाम भारी पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है (पूर्व में यह धारा 144 कहलाती थी), जिसके तहत किसी भी तरह के समूह या प्रदर्शन पर रोक है।
शांति भंग करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
डीएम ने साफ कहा है कि यदि कोई भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी कि जिले में सुरक्षा के लिए 5 कंपनी पीएसी सहित कुल 3,218 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 500 स्थानीय और 200 बाहर से आए दारोगा, 2,500 आरक्षी, 13 सीओ और 5 एडिशनल एसपी शामिल हैं।
ड्रोन से निगरानी और पेट्रोलिंग टीम्स को किया गया अलर्ट
शहर में आठ ड्रोन टीमें, 15 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और सभी थानों की पुलिस टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा शहर को कई सेक्टर और सब-सेक्टर में बांट दिया गया है, जिनकी जिम्मेदारी एडिशनल एसपी और सीओ स्तर के अधिकारियों को दी गई है।
दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस पुलिस
पुलिस को दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस किया गया है और संवेदनशील इलाकों में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। यदि प्रदर्शन में नाबालिग शामिल पाए गए तो उनके माता-पिता पर कार्रवाई होगी। साथ ही, शहर में निगरानी के लिए आईसीसीसी (Integrated Command and Control Center) से भी नजर रखी जा रही है।
पैदल गश्त से दिया शांति का संदेश
डीएम और एसएसपी ने बिहारीपुर चौकी से लेकर मलूकपुर, बड़ा बाजार और श्यामगंज पुलिस चौकी तक पैदल गश्त की। इस दौरान आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई। अधिकारी चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई भी उकसावे में आकर कानून हाथ में न ले।
इस पूरे घटनाक्रम के चलते बरेली में शुक्रवार को माहौल संवेदनशील बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Read More:Bids Farewell to MiG 21: MiG-21 की विदाई समारोह आज, एयरफोर्स चीफ लीड करेंगे आखिरी उड़ान
