Train Ticket Refund: कभी-कभी ऐसा होता है कि हम ट्रेन से कहीं जानें का प्लान बनाते हैं लेकिन कुछ जरूरी काम पड़ जाने की वजह से हमें ट्रेन की टिकट कैंसिल करनी पड़ जाती है। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि टिकट के पैसे काट के दिए जाते हैं। लेकिन क्या भारतीय रेलवे में कुछ खास नियम ऐसे भी हैं जिसमें 100 प्रतिशत रिफंड मिल जाता है। आइए जानते हैं कि किन-किन हालातों में पूरा रिफंड मिलेगा।
ट्रेन के रास्ते बदलने पर…

ट्रेन कैंसिल होने के अलावा अगर रास्ते में बदलाव भी होता है तो इसके लिए भी रिफंड दिया जाता है, इसके लिए 72 घंटे पहले से ही डिपार्चर टाइम से 72 घंटे के अंदर TDR फाइल करना बेहद ही आवश्यक माना जाता है।
अगर बीच में सफर हो जाता है खत्म…
वहीं दूसरी तरफ, अगर आप कहीं जा रहे हो और वहां न पहुंचाने के बजाय ट्रेन बीच रास्ते में ही अगर ट्रेन रुक जाती है बचे हुए रास्ते का पूरा किराया आपको रिफंड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 72 घंटे के अंदर TDR फाइल करना बेहद ही आवश्यक माना जाता है।
Read more: Train Route Change: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर सिगनलिंग कार्य, बिहार की कई ट्रेनों का रूट बदला…
लोवर क्लास में सीट मिली…

अगर आपने टिकट किया है सेकेंड ऐसी का, और गल्ती से स्लीपर क्लास में बैठा दिया गया है तो इसके लिए भी आपको किराया वापस कर दिया जाएगा। इसके लिए भी TDR फाइल करना बेहद ही आवश्यक है।
AC फेल होना…
वहीं दूसरी तरफ, अगर आप AC का टिकट बुक किया है लेकिन किसी वजह से इसने काम करना बंद कर दिया हो, तो इस केस में अगर आप 20 घंटे के अंदर TDR फाइल कर लें, साथ ही ‘AC काम नहीं कर रहा था’ का सर्टिफिकेट जरूर लें।
Read more: Train Cancelled List: ट्रेन यात्रियों के लिए अलर्ट! इस रूट पर बंद रहेंगी कई सेवाएं…
न लगा हो बुक कोच…

किसी-किसी केस में रेलवे एक्सट्रा कोच एड करता हैं, आपने इसी के लिए एड टिकट बुक कर लिया है और वो जुड़ा ही न हो। इसके लिए 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा।

