UPSC NDA NA 1 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा एनडीए और एनए-1 परीक्षा 2025 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे, जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा के जरिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद ही चयन प्रक्रिया अगले चरण की ओर पहुंचेगी, इस श्रेणी में एसएसबी साक्षात्कार, चिकित्सा परीक्षण और अंतिम मेरिट सूची के आधार पर ही उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। आइए ये जानते हैं कि एनडीए एनए-1 भर्ती का पूरा चयन प्रोसेस किस तरीके से पूरा होता है।
Read More : MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट पर सस्पेंस जारी, इस दिन हो सकता है बड़ा ऐलान
कब की गई थी परीक्षा आयोजित…
आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) 1 परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया था। बता दें कि परीक्षा दो भागों में आयोजित हुई थी। गणित और सामान्य योग्यता परीक्षण, जिनमें प्रत्येक सत्र 2 घंटे 30 मिनट तक चला। एनडीए एनए 1 परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 से ही शुरू होकर 1 जनवरी 2025 तक चली थी। रिजल्ट घोषित होने पर उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
लिखित परीक्षा
यूपीएससी एनडीए और एनए भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में लिखित परीक्षा शामिल है, जिसमें दो पेपर होते हैं। गणित (300 अंक) और सामान्य योग्यता परीक्षण (600 अंक) की होती है। दोनों ही पेपर वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के होते हैं, बता दें कि हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में पेपर उपलब्ध कराए जाते हैं। परीक्षा में हर पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है और कुल 900 अंक का होता है।
एसएसबी साक्षात्कार और परीक्षण
लिखित परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को सफलता मिलती है उन्हें सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जो कुल 900 अंकों का होता है। एसएसबी प्रक्रिया दो चरणों में बटी होती है। पहले चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट होता है। इसमें ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट (PPDT) शामिल हैं, जो उम्मीदवार इस चरण को सफलतापूर्वक पार करते हैं, वे दूसरे चरण में भाग लेते हैं।
दूसरे चरण में मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह परीक्षण (GTO Tasks), व्यक्तिगत साक्षात्कार और अंतिम सम्मेलन (Conference) लिया जाता है, जहां उम्मीदवारों के नेतृत्व, निर्णय क्षमता, सोचने की शैली और समग्र व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाता है।
मेडिकल परीक्षा और अंतिम चयन
एसएसबी साक्षात्कार के बाद, योग्य उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाता है, जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य, दृष्टि क्षमता, वजन और ऊंचाई जैसे मानकों की पूर्ण रूप से जांच की जाती है, जो उम्मीदवार मेडिकल परीक्षण के लिए फिट होते हैं। उनके ही लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है।
Read More : CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का कब होगा ऐलान? छात्रों की धड़कनें तेज