Urvil Patel: 31 गेंदों में शतक! CSK के ‘रिटेन’ खिलाड़ी ने मचाया तहलका, IPL 2026 से पहले बड़ा संकेत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सीएसके (CSK) के रिटेन खिलाड़ी उर्वील पटेल ने सिर्फ 31 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाकर गुजरात को शानदार जीत दिलाई। आईपीएल 2026 से पहले उनका यह विस्फोटक फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है। (54 words)

Aanchal Singh
Urvil Patel Hits Century In SMAT
उर्वील पटेल ने 31 गेंदों में तूफानी शतक लगाकर मचाया धमाल।

Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में गुजरात और सर्विसेज के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में, गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्वील पटेल (Urvil Patel) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 31 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर न सिर्फ अपनी टीम गुजरात को एक शानदार और एकतरफा जीत दिलाई, बल्कि भारतीय क्रिकेट जगत में भी अपनी दस्तक दे दी है। उर्वील का यह तूफानी फॉर्म आईपीएल 2026 सीजन से ठीक पहले आया है, जो उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बेहतरीन खबर है।

WPL 2026 Mega Auction: दिल्ली में लगेगी खिलाड़ियों की मंडी, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ठोके नाबाद 119 रन

मुकाबले की बात करें तो, सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 183 रनों का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा था। जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान उर्वील पटेल ने पहली ही गेंद से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। सर्विसेज के गेंदबाज उन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।

भारतीय टी20 क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज शतक

उर्वील ने 300 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका 31 गेंदों में शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 क्रिकेट में लगाया गया तीसरा सबसे तेज शतक है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल घोषित, 15 फरवरी को IND-PAK भिड़ंत

सिर्फ 12.3 ओवर में चेज हुआ 183 रनों का लक्ष्य

कप्तान उर्वील पटेल की विस्फोटक पारी की बदौलत गुजरात ने महज 12.3 ओवर में ही 183 रनों के विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज (Chase) कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे उर्वील पटेल के साथ आर्य देसाई (Arya Desai) ने ओपनिंग की, और दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई।

देसाई का शानदार साथ, 60 रनों की अर्धशतकीय पारी

जहां उर्वील पटेल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली, वहीं आर्य देसाई ने भी 171.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 60 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी खेलकर उनका बखूबी साथ निभाया। देसाई की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जिसने टीम की जीत को और आसान बना दिया।

IPL 2026 में तहलका मचाने को तैयार ‘विस्फोटक बल्लेबाज’

आईपीएल 2026 सीजन (IPL 2026 Season) से ठीक पहले उर्वील पटेल का यह शानदार फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे के लिए एक बेहतरीन खबर है। 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में ₹30 लाख की कीमत पर खरीदा था। उर्वील पटेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

सीएसके ने किया रिटेन, टीम में हुई पुष्टि

उर्वील पटेल ने इस तूफानी पारी से यह साफ कर दिया है कि वह आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तहलका मचाने को पूरी तरह तैयार बैठे हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी प्रतिभा पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। उनका यह प्रदर्शन टीम की बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती प्रदान करेगा।

MP की लड़कियों का जलवा WPL 2026 में, 12 खिलाड़ियों के नाम हुए शामिल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version