US: अमेरिका में हुई भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, जानिए क्या है खास

Akanksha Dikshit
90 feet high statue of Lord Hanuman

Texas News: “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर” यह सिर्फ शब्द नहीं है इन शब्दों में यह पूरा संसार अपितु ब्रह्माण्ड समाया हुआ है। यह तो हम सब जानते है कि हनुमान जी संकटहरता है। पूरे भारतवर्ष में उन्हें बड़े ही चाव के साथ पूजा जाता है। क्योंकि ये हम भारतीयों का विश्वास है। इसी श्रद्धाभाव को व्यक्त करने और हनुमान जी की प्रतिभा और उनके अदम्य वैभव को उजागर करने के लिए उनकी प्रतीमा का अनावरण किया गया है। मगर आप यह जानकार हैरान यह जाएंगे कि इस प्रतीमा का अनावरण भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में हुआ है। इससे यह बात तो साफ है कि भारतीय प्रेम-भक्ति भावना अब विदेशों से भी अछूता नहीं रह गया है।

Read more: Monkey Pox का बढ़ा खतरा: WHO ने घोषित की ग्लोबल इमरजेंसी, भारत में बढ़ी सतर्कता

90 फीट ऊंची है प्रतिमा

18 अगस्त को अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास (Texas) में एक भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें भगवान हनुमान जी की 90 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटनकिया गया। यह प्रतिमा अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक है और इसे “स्टैचू ऑफ यूनियन” अभय हनुमान के नाम से जाना जायेगा। इस प्रतिमा की स्थापना श्री अश्टलक्ष्मी मंदिर, शुगर लैंड, टेक्सास में की गई है। इस ऐतिहासिक परियोजना के पीछे के विचारक श्री चिन्नाजीयार स्वामीजी हैं। यह प्रतिमा भगवान हनुमान के उस महत्वपूर्ण कृत्य की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने श्रीराम और सीता को मिलाने में सहायता की थी। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में रविवार को भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया।

साथ ही भगवान हनुमान की इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। भगवान राम और माता सीता को मिलाने में भगवान हनुमान की भूमिका को यद् करते हुए उनके सम्मान में इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ का नाम दिया गया है। अमेरिका के टेक्सास के शुगर लैंड इलाके में स्थित मंदिर श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में इस प्रतिमा को स्थापित किया गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनियन की वेबसाइट के अनुसार, यह प्रतिमा अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। भगवान हनुमान की शीर्ष 10 सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से भी टेक्सास की प्रतिमा है।

Read more: Kolkata Rape Murder Case: RG Kar मेडिकल कॉलेज में कभी वेश्यावृत्ति तो कभी शवों के साथ पोर्न शूटिंग! जो भी खिलाफ गया उसे गवानी पड़ी जान

हेलीकॉप्टर से की गयी पुष्पवर्षा

हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर से प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग मौजूद दर्शन करने पहुंचे। मंदिर की वेबसाइट के अनुसार, स्टैच्यू ऑफ यूनियन को आध्यात्म का केंद्र बनाने की कोशिश है, जिससे मन को शांति और आत्माओं को निर्वाण की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। अमेरिका की हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि ‘भगवान हनुमान, भगवान राम की सेवा के दौरान कई अतुल्यनीय क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं, जिनमें गति, शक्ति, साहस और बुद्धिमानी आदि शामिल हैं। दोनों के बीच की दोस्ती बहुत गहरी है और भगवान हनुमान, भगवान राम के प्रति गहरा समर्पण रखते हैं।

Read more: Lucknow के बाद ताजनगरी हुई शर्मसार, दो दबंगों ने युवती का किया पीछा, किए अश्लील इशारे फिर स्कूटी को मारी टक्कर

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version