अमेरिकी विदेश मंत्री ने मुंबई हमले पर दिया बड़ा बयान..

Aanchal Singh

Israel Palestine Attack: हमास और इजरायल के बीच हो रहा युद्ध बहुत ही भयानक रुप लेता जा रहा है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल पर हमास द्वारा हो रहे युद्ध की तुलना मुंबई में हुए हमलों से की है। साथ ही उनका कहना है कि आतंकवाद के सभी कार्य गैरकानूनी और अनुचित है। बता दें की कुछ सप्ताह पहले हमास ने इजरायल पर बहुत ही भयानक हमला किया था। जिसमें हजारों लोग मारे गए। वहीं इस हमले के बाद दुनिया भर के लोग इजरायल के समर्थन में आकर हमास को खत्म करने की कोशिश कर रहे है।

Read more: अभिनेता राजकुमार राव बने भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल आइकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा

बता दें कि इस हमले को लेकर संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद में मंत्रिस्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आंतकवाद को साथ ही उन सदस्यों की निंदा की जो आंतकवाद को बढ़वा देने और आतंकवादी समूहों को हथियार धन और प्रशिक्षण को इत्यादि में सहायता प्रदान करते है। उन्होंने अपनी बात पूरी कहते हुए कहा कि हमें किसी भी राष्ट्र को अपनी रक्षा करने और ऐसी भयावहता को दोहराने से रोकने के अधिकार का समर्थन करना चाहिए। इस परिषद का कोई भी सदस्य अपने लोगों के वध को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, ना ही उन्हें ऐसा करना चाहिए।

मुबंई के हमले से की तुलना

इजरायल के खिलाफ हमास द्वारा किए गए हमले के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन बयान में कहा कि आतंकवादी हमलों और मुंबई में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर -ए- तैयबा द्वारा किए हमलों से तुलना कि साथ ही उन्होंने यह भी कहां कि जैसा कि इस परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बार-बार आतंकवाद को गैरकानूनी और अनुचित ठहराया है। चाहे वह कही भी हो। चाहे वह नैरोबी, बाली, इस्तांबुल या फिर मुंबई की घटना हो।

Read more: दिल्ली मेट्रो को लेकर DMRC का बड़ा फैसला…

आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों सदस्यों की निंदा की

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हम सदैव आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों की निंदा करते है। जो सदस्य आतंकवाद को बढावा देने के लिए धन, हथियार, इत्यादि संसाधनों में सहायता प्रदान करते है। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी हमलों को नर संहार की श्रेणी में रखे जाने चाहिए। क्योंकि इस प्रकार के हमले चाहे ISIS की ओर से किया गया हो या इसे अंजान देने वाले बोको हरम, अल शबाब, लश्कर -ए-तैयवा या हमास हो इन सभी ईऋआतंकवाद सदस्यों की निंदा की।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version