US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों टैरिफ वाले हंटर को लेकर चर्चा में बने हुए है। भारत समेत अमेरिका ने 96 देशों पर टैरिफ लगाया है जो कि आने वाले 7 अगस्त से लागू हो जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें तो इसका सबसे ज्यादा असर ब्राजील पर पड़ सकता है। ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात सामने आई है। वहीं व्हाइट हाउस ने बीते दिन यानी 31 जुलाई को नया आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक सीरिया टैरिफ की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है जिस पर 41 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत और पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। जिसकी पूरी जानकारी व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। जिसके मुताबिक सीरिया, लाओस, म्यांमार और स्विट्जरलैंड पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। सीरिया पर 41 प्रतिशत, लाओस पर 40 प्रतिशत, म्यांमार पर भी 40 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड पर 39 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। वहीं इस लिस्ट में इराक टॉप 10 में शामिल है इस पर 35 प्रतिशत का टैरिफ लगा गया है।
Read more: India US Tariff:ईरान ने जताया भारत के प्रति समर्थन, मोदी ने की यूएई राष्ट्रपति से बात
बढ़ गई डेडलाइन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषण कर बताया था कि नए ट्रैरिफ को 1 अगस्त से लागू किया जाएगा। लेकिन भारत पाक समेत सभी देशों पर से टैरिफ का खतरा कुछ वक्त के लिए टल गया है। अब यह लगभग एक हफ्ते बाद लागू किया जाएगा। भारत और अमेरिका की ट्रेड डील फिलहाल फाइनल नहीं हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप इस ट्रैरिफ के जरिए दबाव बढ़ाना चाहते हैं जिससे भारत कृषि और डेयरी सेक्टर्स को भी मिलाकर समझौते पर तुरंत हस्ताक्षर कर दे, लेकिन भारत इसके लिए अभी तैयार नहीं है।
चीन और अमेरिका के बीच जल्द होगी ट्रेड डील फाइनल
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप सरकार ने दक्षिण अफ्रीका और अल्जीरिया पर 30 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत, कम्बोडिया पर 19 प्रतिशत, कोस्टा रिका पर 15 प्रतिशत और घाना पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अमेरिका और चीन के बीच भी ट्रेड डील जल्द ही फाइनल होने वाली है, लेकिन अभी टैरिफ को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।
टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे ये देश
बता दें कि ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा 10 देश प्रभावित होंगे। जिसमें सीरिया पर 41%, लाओस पर 40%, म्यांमार पर 40%, स्विट्जरलैंड पर 39%, इराक पर 35%, सर्बिया पर 35%, अल्जीरिया पर 30%, बोस्निया एंड हर्जेगोविना पर 30%, लीबिया पर 30% और दक्षिण अफ्रीका पर 30% टैरिफ लगाया गया है।

Read more: India-US:भारत पर अमेरिकी टैरिफ लागू.. व्यापारिक संबंधों पर गहरा असर, कई क्षेत्रों को लगेगा झटका