US Visa New Rules: “टैरिफ के बाद अब वीजा का झटका! अमेरिका ने इंटरव्यू नियम किए सख्त”

Nivedita Kasaudhan
US Visa
US Visa

US Visa New Rules: अमेरिकी सरकार ने नॉन-इमिग्रेंट वीजा (NIV) नियमों में अहम बदलाव करते हुए भारतीयों समेत दुनियाभर के आवेदकों के लिए Visa इंटरव्यू प्रक्रिया को और सख्त कर दिया है। नए नियम के तहत अब किसी भी वीजा आवेदक को अपना इंटरव्यू उसी देश में देना होगा जहां की वह नागरिकता रखता है या जहां उसका कानूनी निवास है। इसका मतलब यह हुआ कि अब भारतीय नागरिक थाईलैंड, सिंगापुर, जर्मनी या अन्य देशों में जाकर जल्दी Visa इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे।

Read more: Donald Trump US: ट्रंप की हमास को दो टूक, “अब भी नहीं माने तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम”

कोविड-19 के दौरान मिली थी राहत

कोविड-19 महामारी के दौरान भारत में वीजा इंटरव्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, कई बार यह समय 2 से 3 साल तक भी पहुंच गया था। ऐसे में हजारों भारतीय आवेदक तेजी से यात्रा करने के लिए दूसरे देशों में जाकर इंटरव्यू देते थे। बैंकॉक, सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट, यहां तक कि ब्राजील और थाईलैंड के चियांग माई जैसे स्थानों पर भारतीय वीजा आवेदकों ने इंटरव्यू दिए और तुरंत भारत लौट आए। इस प्रक्रिया ने अस्थायी तौर पर बहुत से लोगों को राहत दी थी।

नए नियमों का असर किन पर होगा?

यह नया नियम कई तरह के वीजा आवेदकों पर लागू होगा, जिसमें शामिल हैं—

B1 (बिजनेस वीजा)

B2 (टूरिस्ट वीजा)

F (स्टूडेंट वीजा)

H, L, O (वर्क वीजा कैटेगरी)

वे लोग जो अमेरिकी नागरिकों से शादी करने के लिए वीजा लेते हैं, नया नियम लागू होने के बाद इन सभी को भारत में ही वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा, जिससे इंटरव्यू का इंतजार और लंबा हो सकता है।

भारत में वीजा इंटरव्यू वेट टाइम कितना है?

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सितंबर 2025 की स्थिति में भारत के प्रमुख शहरों में वीजा इंटरव्यू के लिए वेटिंग टाइम इस तरह है।

हैदराबाद और मुंबई: लगभग 3.5 महीने

दिल्ली: लगभग 4.5 महीने

कोलकाता: करीब 5 महीने

चेन्नई: सबसे लंबा, लगभग 9 महीने

ट्रंप प्रशासन की सख्त नीति

Donald Trump के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका की इमिग्रेशन और वीजा नीतियों में सख्ती और ज्यादा बढ़ती जा रही है। 2 सितंबर 2025 से लागू नए नियमों के तहत अब सभी NIV आवेदकों को, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, 14 साल से कम या 79 साल से अधिक, उन्हें भी आम तौर पर काउंसलर इंटरव्यू देना होगा।

किन्हें मिल सकती है छूट?

लेकिन कुछ मामलों में छूट की गुंजाइश अभी भी है, अगर किसी आवेदक का B1, B2 या B1/B2 वीजा पिछले 12 महीनों के भीतर एक्सपायर हुआ हो, उस समय आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा हो। तो उन्हें इंटरव्यू से छूट मिल सकती है, लेकिन यह छूट केवल कुछ सीमित परिस्थितियों में दी जाएगी।

US Visa
US Visa

Read more: Shigeru Ishiba Resigns: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने दिया इस्तीफा, पार्टी में टूट से बचाने के लिए उठाया कदम

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version