अन्ना पशुओं को लेकर प्रशासन की सतर्कता की खुली पोल

Aanchal Singh

हरदोई संवाददाता- Harsh Raj

Uttar Pradesh: अन्ना पशुओं को लेकर उत्तर प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही तमाम शासनादेश जारी कर दें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिम्मेदारों को नसीहत दें लेकिन प्रशासनिक महकमा अन्ना पशुओं को लेकर कोई जूं नहीं रेंग रही है। अन्ना पशु सड़कों पर भारी संख्या में घूम रहे हैं, लोगों को चोटहिल कर रहे हैं। वहीं प्रशासन दावा कर रहा है कि अन्ना पशुओं का गौशालाओं में अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है।

Read more: पीएम मोदी आज प्रदेश वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात..

शहर के पॉश इलाके मेडिकल कॉलेज के पास का

हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि शहर के पॉश इलाके मेडिकल कॉलेज के पास का है। जिसमें दो सांड आपस में लड़ते हुए सड़क पर जा रहे बाइक सवार दंपति को टक्कर मार देते हैं और उसके बाद दंपति को खुर से कुचलते हुए उन्हें बुरी तरह जख्मी कर देते हैं। आनन फानन में दंपती को हरदोई के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

सांडो ने पहले उन्हें टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया

हरदोई के मेडिकल कालेज के बाहर आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब बाइक सवार एक दंपत्ति एक निजी अस्पताल से दवा लेकर निकले थे कि तभी सड़क पर लड़ रहे सांडो ने पहले उन्हें टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया फिर खुरो से उन्हें कुचल कर बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा – बताया गया नकटौरा थाना लोनर निवासी जंडैल अपनी पत्नी गौरी के बुखार की समस्या को लेकर दवा लेने मेडिकल कालेज के आगे स्थित एक निजी अस्पताल में आए थे।

Read more: कांग्रेस के समय प्रदेश डकैतों की समस्या से जूझ रहा था-CM शिवराज सिंह..

दो सांड लड़ते हुए आए

दवा लेने के बाद दंपति वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वो मेडिकल कालेज के गेट पर पहुंचे तभी दो सांड लड़ते हुए आए और उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनो ही बाइक से ज़मीन पर गिर गए। सांडो ने जंडैल की गर्दन को खुरों से रौंद दिया और गौरी की कमर खुर से रौंद दी। जिससे दोनो बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। आनन फानन में वहां मौजूद लोग बचाने दौड़े और घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सवाल बड़ा जरूर है कि जिम्मेदार अन्ना पशुओं को लेकर बड़े बड़े दावे करते है। लेकिन सड़क पर ये आवारा पशु आम आदमी की जान के दुश्मन बने है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version