रावण पुतले का दहन, असत्य पर सत्य की जीत

Aanchal Singh

सुल्तानपुर संवाददाता- Ashutosh Srivastava

Sultanpur: सुल्तानपुर में हुआ रावण पुतले का दहन। धूँ-धूँ कर जल उठा पुतला। दशहरे पर हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन किया गया। राम-रावण का जमकर युद्ध हुआ, राम ने रावण को हराकर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया। इस दौरान शहर के गभड़िया फ्लाई ओवर के मध्य खड़े 40 फुट ऊँचे रावण के पुतले का राम ने बाण मारकर दहन किया। धूँ-धूँ कर जल उठा रावण का पुतला। जमकर हुई आतिशबाजी।

Read more: जानें क्यों मणिपुर में सड़कों पर उतरीं सैकड़ों कूकी महिलाएं..

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व

दरअसल, आपको बता दे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी (दशहरा) समूचे भारत के साथ-साथ ही जिले में भी बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज श्री रामलीला ट्रस्ट समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में नाटक मंडली श्री श्री 108 बाबा सागर दास आदर्श रामलीला मण्डल हनुमान गढ़ी अयोध्या से आए हुए कलाकारों ने राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान,जामवंत,रावण के वेशभूषा में मंचन किया।

राम-रावण का जुलूस निकला

शहर के रामलीला मैदान से राम-रावण का जुलूस निकला, जो चौक,शाहगंज,पोस्टऑफिस चौराहे,पार्किंसगंज,जिला अस्पताल सब्जी मंडी होते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुँचा जहाँ मंच पर थोड़ी देर रामलीला का मंचन होने के उपरांत राम-रावण का युद्ध शुरू हुआ जो जुलूस की शक्ल में रामलीला मैदान से निकलकर गभड़िया फ्लाईओवर पहुँचा।

जहाँ पर श्री रामलीला ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों,केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की मौजूदगी में 40 फिट ऊँचे रावण के पुतले का दहन हुआ। धूँ-धूँ कर जल उठा रावण का पुतला। जमकर हुई आतिशबाजी।रावण पुतले के दहन पर लोगों ने दी एक दूसरे को दी दशहरे की बधाई।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version