नगर पंचायत अध्यक्ष के पति को नगर पंचायत में बैठने से अधिशासी अधिकारी ने लगाया रोक

Aanchal Singh

हंडिया प्रयागराज संवदादाता- नन्दलाल गुप्ता

Prayagraj: प्रयागराज जनपद के हंडिया नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष कुलसुम बीवी के पति अहमद अंसारी को नगर पंचायत कार्यालय मैं जाने पर लगाया गया रोक। अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष कुलसुम बीवी के पति द्वारा नगर पंचायत में भयावक माहौल उत्पन्न किया जाता है। जिसके चलते उन्हें नगर पंचायत मैं बैठने से अवरोध किया जाता है।

Read more: बुलाती है पर जाने का नहीं: प्रेमिका ने बहाने से प्रेमी को बुलाया घर, फिर काट डाला प्राइवेट पार्ट

कर्मचारियों को डरा धमका कर

वहीं पर चैतन्य तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष के पति द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों को डरा धमका कर उनसे अपने व्यक्तिगत कार्य करवाया जाते हैं और जब कोई इसका विरोध करता है तू उसे नगर पंचायत से निकलने की धमकिया दि जाती है।

तमाम प्रकार की बातें भी सामने आ रहे

वहीं पर अध्यक्ष के पति को नगर पंचायत में बैठने से अवरुद्ध करने पर तमाम प्रकार की बातें भी सामने आ रहे हैं। कुछ लोग अपने फायदे के लिए सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। एक कहावत तो आपने सुना ही होगा कि सैया भए कोतवाल अब डर काहे का यहां पर इस कहावत को भी उल्टा ही कर दिया गया है कि पत्नी भाई अध्यक्ष अब डर का हे का।

मोदी सरकार साफ तौर पर यह हिदायत दे रही

जहां पर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार साफ तौर पर यह हिदायत दे रही है कि कोई भी जनप्रतिनिधि अपने पद का दुरुपयोग नहीं करेगा और कर्मचारियों को परेशान नहीं करेगा। वहीं पर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के मंसूबों पर पूरी तरीके से पानी फेर जा रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version