जिम संचालक का शव बोरिंग के गड्ढे में मिला

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ: सरोजनीनगर में बुधवार शाम एक जिम संचालक का शव उसके जिम के अंदर स्विमिंग पूल के लिए बने बोरिंग के गहरे गड्ढे में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read more: बाइक की कार से हुई टक्कर, बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा, ग्रामीणों ने जाम की रोड

पत्नी तृप्ति सिंह जिम की प्रबंधक

सरोजनीनगर के नवीन गौरी निवासी महेश प्रताप सिंह (48) का घर से कुछ दूर सरोजनीनगर पोस्ट ऑफिस के पास पावर जोन नाम से जिम है। जिम के अंदर ही स्विमिंग पूल भी संचालित होता है। महेश की पत्नी तृप्ति सिंह जिम की प्रबंधक हैं। बताया जा रहा है कि महेश प्रताप बुधवार दोपहर जिम गए थे। जब शाम को तृप्ति सिंह जिम पहुंची तो महेश उन्हें नजर नहीं आए।

जब वह स्विमिंग पूल के पास पहुंची तो पानी फिल्टर करने के लिए बगल में मौजूद चेंबर के करीब 15 फीट गहरे गड्ढे के ऊपर लगा जल खुला मिला। जिसमें सीढ़ी लगी मिली। जब उन्होंने चेंबर युक्त गड्ढे के में नीचे झांक कर देखा तो महेश प्रताप उसके अंदर करीब तीन फुट भरे पानी में औंधे मुंह पड़े मिले। तृप्ति ने आनन फानन आसपास के लोगों को बुलाकर किसी तरह महेश को बाहर निकलवा कर सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने महेश प्रताप को मृत घोषित कर दिया।

Read more: रेलवे क्रॉसिंग का टूटा गेट, घंटो लगा रहा जाम

इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी का कहना है कि

सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि महेश प्रताप चेंबर में उतरकर सफाई करने गए थे। तभी विद्युत करंट की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की जानकारी करने के लिए जिम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गये तो महेश अकेले ही अन्दर जाते नजर आए। फिलहाल अन्य बिन्दुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version