गोंडा संवाददाता- भूपेन्द्र तिवारी
गोंडा कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

गोंडा: आर्यावर्त महाविद्यालय आर्यनगर में रुपईडीह विकास खण्ड व पंडरीकृपाल क्षेत्र के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक पाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शिक्षक दिवस पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजनन कर क्षेत्र के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक पाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है बस रखने की आवश्यकता है।
आईएएस की परीक्षा परिणाम…

शिक्षकों से छात्रों के रुचि के अनुसार शिक्षा देने एवं समय-समय पर उनका मूल्यांकन करने के लिए आवाहन किया। पीसीएस जे की परीक्षा परिणाम में जनपद के कई मेधावियों ने सिविल जज के पद पर चयनित होने व इससे पहले आईएएस की परीक्षा परिणाम में भी जनपद के मेधावियों ने अपना स्थान बनाया जिस पर सभी को बधाइयां दी।इसमे एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ,महेंद्र सिंह, शिवदयाल शुक्ला ,पूर्व प्राचार्य डॉ अप मिश्रा, श्रावण शुक्ल ,हरीश शुक्ला , पूर्व प्रधान सुरेश पांडे, भवानी भीख शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि बहराइच सुनील सिंह, शिवशंकर उर्फ रिंकू मिश्रा,आशीष मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, सांसद
प्रतिनिधि संजीव सिंह, सांसद निजी सचिव सोनू सिंह डा देवानंद शुक्ला,राम गोपाल अवस्थी ,झोगे , राम केवल वर्मा, तिलक सिंह, राजू वर्मा, हनुमान तिवारी, संतोष सिंह, श्रावण शुक्ल, विद्या प्रकाश तिवारी , गोली पांडे, सिद्धनाथ पांडे, महेश शुक्ला, प्यारेलाल, मालिक राम भवानी, सूर्य नारायण मिश्रा, ज्योति पांडे, बीएल सिंह , डाक्टर देवानंद शुक्ला, परमेश्वर सिंह, मलखान सिंह कोरी, साहित हजारों से अधिक लोग उपस्थित रहे।
इंटरमीडिएट के पढ़ाई में प्रथम स्थान…

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्षेत्र के शशांक शेखर मिश्रा जनता इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट के पढ़ाई में प्रथम स्थान पाने पर वह कोटा में तैयारी कर रहे हैं ।उनके पिता माता शरण मिश्रा पुलिस में दरोगा के पद पर है उनको सांसद कैसरगंज व विधायक कटरा के पुत्र ने फील्ड मेडल देकर सम्मानित किया।