कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल
- जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश।
Uttar Pradesh: कुशीनगर जनपद के थाना कसया में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में किया गया। आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया।
Read more: छत्तीसगढ़ में भालुओं का आंतक, खेत गए किसान पर किया हमला, गंभीर रुप से घायल
प्रार्थना पत्रों का निर्देशित किया जाना

इसमें एक प्रार्थना पत्र रुदल निवासी मैनपुर टोला भिखारी चौर के द्वारा बारजा निकलवाने और सरोज देवी निवासी कछुहिया जनोबी के द्वारा सौर स्थान और खाद गड्ढा के पैमाईश से संबंधित था। जिसमें जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार और एस एच ओ को संयुक्त रूप से जाकर प्रकरण के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। एक अन्य प्रार्थना पत्र केशव निवासी खेदनी के द्वारा गाटा संख्या 448 में आवासीय पट्टा पर कब्जा दखल कराने से संबंधित था जिसमे उपजिलाधिकारी को आवासीय पट्टा पर कब्जा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना समाधान दिवस पर आवेदन पत्रों का निस्तारण

आज के थाना समाधान दिवस में थाना कसया में राजस्व विभाग के कुल 10 प्रार्थना पत्र में 4 का और पुलिस विभाग के 3 में से 1 का निस्तारण मौके पर किया गया। इस प्रकार कुल 13 आवेदन पत्रों में 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, तथा अवशेष 8 आवेदन पत्रों के संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर जाकर गम्भीरता से लेकर निष्पक्ष रूप से शत-प्रतिशत राजस्व टीम और पुलिस बल की सहायता से जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। सभी प्रार्थना पत्रों को गंभीरता व गहनता से फील्ड में जाकर शिकायतकर्ता का बयान लेकर निस्तारण करें। जो प्रार्थना पत्र चकमार्ग,नाली, पोखर,खलिहान, सौरहन की अतिक्रमण से संबंधित है तत्काल पैमाईश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष निस्तारण त्वरित, गुणवतापूर्ण, संतुष्टिपूर्ण एवं समय सीमा के अंदर होना चाहिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कसया, नायब तहसीलदार कसया,सीओ कुंदन सिंह सहित तहसील कसया के कानूनगो/लेखपाल,अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।