प्रतापगढ़ संवाददाता: गणेश राय
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की,
बच्चे शिक्षित होगें तभी जाकर हमारा देश एक विकसित देश बनेगा-सांसद संगम लाल गुप्ता

प्रतापगढ़: बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत संयुक्त रूप से राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड से कम्पनी गार्डेन पार्क (शहीद उद्यान) तक प्रभात फेरी निकाली गयी। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा प्रभात फेरी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं जिलाधिकारी स्वयं प्रभात फेरी कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। प्रभात फेरी कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, जीआईसी के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह सहित विन्ध्याचल सिंह, मो0 अनीस व समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झण्डा, पोस्टर-बैनर के साथ ‘‘वन्दे मातरम्, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झण्डा ऊचा रहे हमारा, जय हिन्द आदि नारे लगाते हुये कम्पनी गार्डेन पहुचे जहां पर रैली का समापन किया गया।

उसके उपरान्त आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) में बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद संगम लाल गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानधाता, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, के0जी0बी0वी0 मंगरौरा एवं मानधाता, श्रीराम बालिका इण्टर कालेज, साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय बनवारपुर गौरा, प्राथमिक विद्यालय कोनी मंगरौरा, प्राथमिक विद्यालय बलीपुर नगर क्षेत्र, राजकीय इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर आधारित मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।

इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश का आजाद कराया है जिससे आने वाली पीढ़ी स्वतंत्र रूप से रह सके। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में देश की अर्थव्यवस्था 12वें नम्बर पर थी लेकिन जब से प्रधानमंत्री जी ने देश को सम्भाला है तब से देश की अर्थव्यवस्था 5वें नम्बर पर है और उनका सपना है कि देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नम्बर पर लायेगें। उन्होने कहा कि बच्चे शिक्षित होगें तभी जाकर हमारा देश एक विकसित देश बनेगा, इसलिये सभी बच्चे कठिन परिश्रम कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। सांसद ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने देश के अमर शहीदों को यादकर उन्हें नमन किया और अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने सांसद संगम लाल गुप्ता जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी प्रकार अन्य अतिथियों को भी अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्रायें, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।