नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त…

Shankhdhar Shivi

संवाददाता ओरैया- जाहिद अख्तर

औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त, आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर फूलमती मंदिर का भी निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये। मंदिर के आसपास के लोगों से भी संवाद किया और उनका हाल जाना। और लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने शहर के सुभाष चौराहे से पैदल गस्त करते हुए, फूलमती मंदिर से होते हुए खिड़की सबारा, लेडिज मार्केट,संजय गेट होते हुए व्यापारियों से की वार्ता। इस मौके पर सदर सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह व सदर कोतवाल पंकज मिश्रा के अला वा पुलिस बल रहा मौजूद।

नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कमी तो नहीं…

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पैदल का रोज होते हैं पर त्यौहार करीब आ जाते हैं तो गस्त बढ़ा दी जाती है। जहां-जहां मूर्तियों की स्थापना होती है और पंडाल लगाए जाते हैं। ज्यादा भव्य रूप से पूरे नवरात्रि पाठ होता है। नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कमी तो नहीं रहेगी। गस्त के दौरान इन बिंदुओं को देखा जाता है। सभी को निर्देशित किया गया है।जो पैदल ग्रस्त होगा वह त्यौहार की तैयारी को लेकर होगा। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से की गई अपील,अगर पुलिस पैदल गस्त करती है संवाद के ऊपर सरकार का ज्यादा जोर है।

माध्यम से सूचना आए उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी…

अगर आप अपनी समस्याएं पैदल गस्त के दौरान बताएंगे तो अगर आपकी कोई भी नॉर्मल समस्या है तो आप अपनी समस्या को बता सकते हैं। कोमलीटिग पुलिस को बढ़ावा दिया जा सकता है। जिससे दोनों हाथों से ताली बज सकती है। कोई भी इनपुट देना चाहते हो क्षेत्र से अच्छा इनपुट नहीं मिलेगा। सीओ वा एस एच ओ के पास आप लोगो के माध्यम से सूचना आए उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version