बिजनौर संवाददाता- तुषार वर्मा
बिजनौर: भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर और बाजार में रौनक छाई हुई है। बिजनौर में मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और वहीं कई मंदिरों में आज शाम को कार्यक्रम होंगे और झांकिया सजेंगी। उधर बाजार में बड़े से लेकर छोटे दुकानों पर श्रीकृष्ण के छोटे से लेकर बड़े रूप में मूर्तियां, लड्डू गोपाल की पालकी, आसन, श्रृंगार के सामान, मोरपंखी और अन्य सामान की खूब बिक्री हुई।
केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया…

वंही छोटे छोटे बच्चो को कान्हा और राधा बनाया गया है जो काफी मनमोहक लग रहे हैं और छोटे कृष्ण व राधा जैसे ही अटखेलिया करते हुए नजर आ रहे हैं। आज पूरे भारत भर में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मंदिरों और घरों में आज श्री कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष पर केक भी काटे जाएंगे और केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया जाएगा। उसी को लेकर श्रद्धालुओं में कई तरह का उत्साह देखा जा रहा है वही नन्हे मुन्ने राधा कृष्ण भी लोगों का मन मोह रहे हैं।
1- साढ़े तीन सौ के पार पहुंची डेंगू के मरीजों की संख्या
गाजियाबाद: डेंगू के मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के पार पहुंच चुकी है। बुधवार को 13 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई जिसको मिलाकर अभी तक कुल 366 लोग डेंगू संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को मिले मरीजों में एक 10 साल के बच्चे और एक 13 साल के लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 में से पांच महिला और आठ पुरुष डेंगू संक्रमित हुए हैं।
आठ सरकारी लैब की जांच में पुष्टि हुई…

इसमें विजयनगर, प्रताप विहार, सिद्धार्थ विहार के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन मरीजों में पुष्टि हुई है उसमें से पांच निजी लैब की रिपोर्ट थी और आठ सरकारी लैब की जांच में पुष्टि हुई है। इनमें से किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। जिला मलेरिया के अघिकारी कि कुल 115 टीमों ने 163 क्षेत्रों में भ्रमण किया जिसमें से 102 स्थानों पर लार्वा पाया गया जिसमें से तीन लोगों को नोटिस जारी किया गया है।