अवैध संबंधों के शक में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट.

Aanchal Singh

बहराइच संवाददाता- रफीक उल्ला खान

  • पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर कातिल।
  • पड़ोसी जनपद का रहने वाला बताया जा रहा युवक।
  • दिल्ली से आकर दिया था वारदात को अंजाम।

Bahraich: बहराइच के थाना हुजूरपुर इलाके के खर्च गांव में 11/12 की रात में हुई सनसनी के सत्य की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में जनपद गोंडा के रहने वाले महेश नाम के युवक को हुजूरपुर थाना क्षेत्र के खर्चाहा मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार किया है।

Read more: रातोरात मजदूर बना अरबपति, खाते में आए रुपए बने मुसीबत..

लड़की के साथ इसके अवैध संबंध थे

पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ इसके अवैध संबंध थे। लड़की के घर महेश का आना-जाना था महेश जनपद गोंडा का रहने वाला बताया जा रहा है किन्ही कारण वश महेश को कम करने के सिलसिले से दिल्ली जाना पड़ा और मृतिका का महेश की बातें कम होने लगी महेश को इस बात का शक हुआ कि उसकी माशूका के किसी और के साथ संबंध हो गए हैं।

Read more: दहेज ने ले ली नव विवाहिता की जान…

गला दबा कर लड़की को मौत के घाट उतार दिया

जिसको लेकर महेश दिल्ली के ट्रेन पड़कर बहराइच पहुंचा और 11/12 की रात को गला दबा कर लड़की को मौत के घाट उतार दिया। और ट्रेन पकड़ कर वापस दिल्ली फरार हो गया पुलिस द्वारा के माध्यम से और कॉल डिटेल से मिले तथ्यों के आधार पर महेश की गिरफ्तारी की और उसने पुलिस के सामने अपना जन्म को बोला पुलिस ने आरोपी के ऊपर धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है पुलिस मामले के आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version