हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा
हमीरपुर: गैंगेस्टर एक्ट के तीन आरोपियों पर कार्यवाही के लिए एसडीएम के नेतृत्व में उनके कस्बा स्थित दो मकानों पर नोटिस चस्पा कर तीसरे मकान में कल कार्यवाही करने के साथ सील कर दिया गया। भारी पुलिस बल के अलावा सैकड़ों की तादाद में नगरवासी तमाशबीन बने रहे।
अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है…

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के परछा गांव निवासी तीन सगे भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के बाद उनकी 22 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क होने के आदेश के बाद यह खबर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, उक्त कार्यवाही को अमल में लाते हुए आज प्रशासन ने मौदहा स्थित दो मकानों को सील कर दिया है। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी विवेक यादव
Read more: मलमास में करें ये काम, होगें पुण्य के भागी….
थाना प्रभारी सुरेश सैनी की मौजूदगी में नगर के बाबा कुआं के पास बने 2952000 की कीमत के मकान एवं मलिकुआ चौराहा स्थित 4849000 हजार कीमत की बिल्डिंगों को सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया है, तो वही तहसील रोड स्थित तीसरे मकान की कीमत 1229000 रुपये पर कार्यवाही नहीं हो सकी वही अधिकारियों ने बताया तीसरे मकान पर कार्यवाही कल की जाएगी दोनों मकानों में नोटिस चस्पा कर मुनादी करवा दी गई और नगर वासियों को मुनादी के माध्यम से जानकारी दे दी गई है।

कोई भी व्यक्ति इन मकानों का क्रय विक्रय नहीं कर सकता है यदि इसके बावजूद भी कोई भी व्यक्ति क्रय या विक्रय करता है, तो उसकी खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन लगभग बाइस करोड़ की चल व अचल संपत्ति कुर्क करने के लिए शुक्रवार को आदेश दिया था इसको अमल में लाने के लिए मौदहा तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल ने के साथ कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।