हरदोई संवाददाता- Harsh Raj…
हरदोई में एक लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इकनोमिकली वीक सेक्शन EWS के प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल ने आवेदनकर्ता से घूस ली है। हरदोई के शाहाबाद तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लेखपाल द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के नाम पर एप्लीकेंट से रिश्वत ली गई है। घटना को लेकर एसडीएम ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
आवेदनकर्ता से घूस ली…

शाहाबाद तहसील में लेखपाल कार्यालय में मियांपुर के लेखपाल जितेंद्र कुमार वीडियो में एक एप्लीकेंट से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए लेकर अपनी पीछे की जेब में पैसा रखते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लेखपालों एवं तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। तहसील कैम्पस में ही एसडीएम के नाक के नीचे मातहतों का इस तरह घूस लेना सरकार की जीरो टार्लेंस नीति पर ज़रूर बट्टा लगाता है। जहां आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को भी सरकारी मुलाजिम बिना अपनी जेब भरे उन्हे प्रमाण पत्र देने में गुरेज़ करते है जिससे पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ता है।
मामले को लेकर एसडीएम शाहबाद पूनम भास्कर ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो और मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।