पीजीआई में दिखी जंगली बिल्ली,दहशत में डॉक्टर व कर्मचारी..

Mona Jha

लखनऊ संवाददाता :MOHD KALEEM

लखनऊ। पीजीआई में डॉक्टरों के आवासीय परिसर में शुक्रवार तड़के 4.55 बजे सड़क से जाते हुए एक जंगली जानवर दिखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से परिसर में रहने वाले डॉक्टर और स्वास्थकर्मी दहशत में हैं। डर की वजह से लोग शाम होने पर आवास से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बच्चों को आवास से बाहर अकेले नहीं जाने दे रहे। सुरक्षा कर्मियों की सूचना पर पीजीआई पहुंची वन विभाग की टीम ने वीडियो की पड़ताल कर बताया कि यह जंगली बिल्ली है। हालांकि, लोग इसे चीता या तेंदुआ बता रहे हैं।

Read more : 4 साल में तीन मासूमों की मौत, परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़

Read more : बुनियादी शिक्षा विकास में धर्मगुरुओं के साथ किया संवाद कार्यशाला

संदेह है कि यह चीता या तेंदुआ हो सकता है..

संस्थान के अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देख रहे थे। तभी उन्होंने आवास के बाहर सड़क से जाते हुए एक जंगली जानवर को देखा। संदेह होने पर उन्होंने रिकार्डिंग को सुरक्षित कर सुरक्षाकर्मियों को दी। सुरक्षा कर्मियों ने इस जंगली जानवर की पहचान के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया। टीम ने वीडियो को देखकर बताया कि यह जंगली बिल्ली है। परिसर के लोग अभी भी दहशत में हैं। इन लोगों को संदेह है कि यह चीता या तेंदुआ हो सकता है।

Read more : यूपी के दस सरकारी अस्पतालों व पांच मेडिकल कॉलेजों को बजट की संजीवनी

लविवि के हॉस्टल में निकला सांप, दहशत में छात्र..

लखनऊ संवाददाता :MOHD KALEEM

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जिसका वीडियो छात्रों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया।लखनऊ विवि के हबीबुल्ला छात्रावास की वॉशरूम में सांप निकलने से छात्रों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया। सुबह उठने के बाद जब छात्र वॉशरूम में गए तो वहां सांप देखकर शोर मचाने लगे।

जिससे बाकी छात्रों का जमावड़ा भी इकट्ठा हो गया। काफी देर की जद्दोजहद के बाद सांप खुद वॉशबेसिन के ड्रेनेज में घुस गया। इसके बाद छात्रों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि छात्रावास के आस-पास घास बड़ी हो गई है। मानो घना जंगल हो गया हो। इससे विषैले जीवों का बड़ा खतरा है। मौके पर पहुंचे छात्रावास क प्रवोस्ट डॉ. महेंद्र अग्निहोत्री ने जल्द से जल्द साफ- सफाई कराने का आश्वासन दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version