Uttarakhand: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बीते रविवार को हुए ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान हिंसा के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। बिना अनुमति निकाले गए जुलूस में पुलिस पर हमला, पथराव, और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आईं, जिसके चलते अब प्रशासन अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए मुहिम चला रहा है।
Read more: Bihar Weather Update: बिहार में मानसून सक्रिय, पटना समेत इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…
क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार, 21 सितंबर 2025 की है। काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां के बांसफोड़ान क्षेत्र में नदीम अख्तर नाम के युवक ने अपने लगभग 400-500 समर्थकों के साथ एक सभा का आयोजन किया। सभा के समापन के बाद, ‘I Love Mohammad’ के नारे लगाते हुए भीड़ ने अचानक बैनरों के साथ जुलूस निकाल लिया।
जब जुलूस वाल्मीकि बस्ती की ओर बढ़ने लगा, तो पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने पर आपत्ति जताई और भीड़ को तितर-बितर होने का निर्देश दिया। लेकिन भीड़ ने आदेश नहीं माने और लाठी-डंडों, पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में उपनिरीक्षक अनिल जोशी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
7 आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियोज़ की जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी नदीम अख्तर सहित 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रशासन ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था बहाल की है और क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
बुलडोजर और बिजली विभाग की संयुक्त कार्रवाई
हिंसा के अगले ही दिन सोमवार, 22 सितंबर से नगर निगम ने बुलडोजर अभियान शुरू किया। अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया अब तीसरे दिन भी जारी रही। कई घरों और दुकानों पर अवैध निर्माण पाए गए, जिन्हें गिराया जा रहा है।
इसी के साथ बिजली विभाग (UPCL) ने स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली चोरी पकड़ने की मुहिम छेड़ी। जांच में यह सामने आया कि कई स्थानों पर बिजली मीटर ही नहीं थे और व्यावसायिक गतिविधियां रिहायशी कनेक्शनों पर चलाई जा रही थीं।
DM नितिन सिंह भदौरिया ने किया निरीक्षण
मंगलवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बांसफोड़ान क्षेत्र का दौरा कर चल रही कार्रवाई का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और नगर निगम की टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं और शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण किया जा रहा है।

