Uttarakhand: CM धामी ने लालकुआं में 126.69 करोड़ की 27 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Aanchal Singh
Uttarakhand
Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के लालकुआं में 126.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।ये योजनाएं शिक्षा,चिकित्सा,सिंचाई,सीवरेज,सड़क,नगर विकास,सौंदर्यीकरण और गौवंश संरक्षण जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि,ये परियोजनाएं जनपद की आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।सीएम धामी ने कहा,नैनीताल को आदर्श जिला बनाने के लिए कैंसर संस्थान,मानसिक चिकित्सालय, ओपन जिम,रिंग रोड,खेल विश्वविद्यालय,पोलिनेटर पार्क जैसे कई प्रोजेक्ट तेजी से चल रहे हैं।

Read More: Corona Virus Alert: उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, चारधाम यात्रा पर बढ़ी चिंता

सीएम धामी ने 27 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सीएम धामी ने 27 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौ संरक्षण दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री खुद भी गौ सेवा करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा वे भी प्रतिदिन गौ सेवा का प्रयास करते हैं।वहीं, हल्द्वानी को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने के लिए वेस्ट और सीवरेज मैनेजमेंट, मल्टी-स्टोरी पार्किंग और रिंग रोड जैसे काम किए जा रहे हैं।इस अवसर पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट समेत क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे।

कालू सिद्ध मंदिर में सीएम ने किए दर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि,तराई क्षेत्र में जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना और खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी जैसे प्रयास दीर्घकालिक विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने राज्य में सांस्कृतिक पहचान,सामाजिक समरसता और कानून व्यवस्था की रक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।धर्मांतरण,लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है और यहां सबसे सख्त नकल विरोधी कानून भी लागू है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पिछले तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है।

गौ हत्या करने वालों को सख्त सजा देने का आदेश

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि,उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की यात्रा में सभी नागरिक सहभागी बनें।मुख्यमंत्री ने कहा,हमारी सरकारी ने राज्य में गौ हत्या पर रोक के लिए कठोर गौ संरक्षण कानून बनाया है।गौ हत्या करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।हल्द्वानी नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया,गौशाला के निर्माण से नगर में आवारा घूमने वाले पशुओं को एक सुरक्षित स्थान मिलेगा,जिससे लोगों की समस्याओं का भी समाधान होगा।

Read More: Char Dham Yatra: बाबा केदार के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version