Uttarakhand: ‘स्वदेशी अपनाओ,राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का CM पुष्कर धामी ने किया नेतृत्व,प्रतिष्ठानों पर चिपकाए पोस्टर

Mona Jha
Uttarakhand CM News
Uttarakhand CM News

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार देर शामि देहरादून के पलटन बाजार में आयोजित स्वदेशी अपनाओ,राष्ट्र को आगे बढ़ाओ जगजागरुकता अभियान का नेतृत्व किया।इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों,स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया।

Read more :Uttarakhand:चमोली में बादल फटने से भारी तबाही…जनजीवन अस्त-व्यस्त,मौसम विभाग का कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

CM धामी ने लोगों से की स्वदेशी अपनाओ की अपील

मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि,यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है।जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे तो देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार दोनों को बल मिलेगा।

Read more :Cloudburst in Chamoli:थराली, चमोली में बादल फटने से मचा कहर.. एसडीएम आवास सहित कई घरों में मलबा घुसा, एक युवती लापता

‘स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ’ का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि,स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ” के मंत्र को अपनाकर हम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं बल्कि स्थानीय उत्पादकों,शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं।सीएम धामी ने व्यापारियों से अपील की है वे अपनी दुकानों पर स्वदेशी नाम पटिकाएं अवश्य लगाएं ताकि उपभोक्ताओं में स्वदेशी के प्रति विश्वास और गर्व की भावना उत्पन्न हो।

Read more :Udham Singh Nagar Bird Flu: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

दुकानों पर चिपकाए पोस्टर,लोगों से की अपील

सीएम धामी ने कहा कि “स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल हमारे देश का पैसा देश में रहेगा बल्कि भारत वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पलटन बाजार की दुकानों का भ्रमण किया और “स्वदेशी अपनाओ राष्ट्र को मजबूत बनाये” के स्टीकर लगाए।उन्होंने लोगों से आग्रह किया त्योहारों, उपहारों एवं दैनिक उपयोग में स्वदेशी विकल्पों को प्राथमिकता दें।

Read more :Independence Day 2025: यूपी पुलिस को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा, देखें लिस्ट

प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम के आवाह्न पर प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की।इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघों के पदाधिकारी,स्वयंसेवी संगठन और नागरिको ने मिलकर स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया और मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version