Uttarakhand Border Alert:नेपाल में उत्पन्न राजनीतिक हालातों और युवाओं के हिंसक प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सीमांत जिलों के जिला प्रशासन,सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर संपूर्ण स्थिति की समीक्षा की गई है|
Read more :Uttarakhand News: मनसा देवी पहाड़ियों से भारी भूस्खलन, हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग ठप
नेपाल के हालात पर CM धामी ने की बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल में हाल के दिनों में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य के तीन सीमांत जनपदों—चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के जिला प्रशासन,सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में नेपाल से सटी उत्तराखण्ड की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर संपूर्ण स्थिति की समीक्षा की गई।
Read more :Uttarakhand Weather: सड़कें धंसी, रास्ते बंद…उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का कहर
सीमांत जिलों की सुरक्षा पर अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि,नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएं और वहां किसी भी असामाजिक या उत्पाती तत्व की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।उन्होंने कहा कि,सोशल मीडिया की निगरानी भी सतत रूप से की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या उकसाने वाले कंटेंट पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Read more :Uttrakhand Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, नौगांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से निरंतर संपर्क में बने रहने का निर्देश
सीएम धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि,वे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों एवं SSB के साथ निरंतर संपर्क व समन्वय बनाकर कार्य करें। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों, स्थानीय ग्राम समितियों,पुलिस बल एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सामूहिक भागीदारी से निगरानी व्यवस्था को सशक्त बनाया जाए।
Read more :Uttrakhand Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, नौगांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त
अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि,सीमाओं से लगे प्रवेश मार्गों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और सीमा पार से होने वाले आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए।भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के भी आदेश दिए।
Read more :Uttarakhand: हरिद्वार अर्धकुंभ को लेकर पुष्कर धामी ने की बैठक,कहा- ‘दिव्य और भव्य होगा आयोजन’
बैठक में कई उच्च अधिकारी भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह), एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,एडीजी इंटेलिजेंस, कुमाऊं मंडलायुक्त, कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, तथा चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक व सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
