Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ी जिलों में तबाही मचा दी है।रुद्रप्रयाग जिले के बरेथ गांव और छेनागाड़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना से अफरा-तफरी मच गई।हादसे में करीब 30 से 40 परिवार मलबे के बीच फंसे हुए हैं जबकि मवेशियों के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।
Read more:Dehradun: बादल फटने से उत्तराखंड में 8 लोगों की मौत, कई लापता…रेस्क्यू जारी
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से नुकसान
तहसील बसुकेदार के बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से भारी मलबा आ गया जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है।जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।जिलाधिकारी प्रतीक जैन आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत दलों के संपर्क में हैं और हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं।
Read more:Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से यातायात बाधित, मलबे में फंसे लोग
NDRF समेत राहत कार्य में लगा प्रशासन
एनएच,लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की टीमें मलबे से बंद रास्तों को खोलने में जुटी हैं।प्रभावित गांवों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों की पहचान की जा रही है और एनडीआरएफ सहित प्रशासन की टीमें तेजी से राहत व बचाव कार्य में लगी हैं।
Read more:Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून का कहर, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…
बारिश के कारण भयंकर भूस्खलन
वहीं बागेश्वर में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई है जिससे सरयू और गोमती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है।चंपावत,चमोली और टिहरी में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर भूस्खलन हुआ है जिससे यातायात बाधित हुआ है।
Read more:Uttarakhand Weather: चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, भारी बारिश की संभावना…
13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
वहीं पिथौरागढ़ जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश एवं खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।मौसम विभाग ने देहरादून,बागेश्वर,हरिद्वार,नैनीताल,समेत 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
Read more:Uttarakhand Weather: चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, भारी बारिश की संभावना…
चमोली में बादल फटने से 2 लापता
चमोली जिले में भी एक बार फिर बादल फटा है ये घटना तहसील देवाल के मोपाटा में हुई है जिसमें दो लोगों के लापता होने की खबर है।2 व्यक्ति तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे है। हीं दो अन्य व्यक्ति विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हैं इसके अलावा गोशाला भी दब गए हैं जिसमें लगभग 15 से 20 जानवर दबने की सूचना प्राप्त हुई है।प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
राहत-बचाव कार्य में तेजी
चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने क्षेत्र के देवाल ब्लॉक के मोपाटा में भारी बारिश से हुए नुकसान और राहत कार्यों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अचानक आई भारी बारिश में कुछ वाहन बह गए है और कुछ लोग लापता हैं।
