Chamoli Cloudburst News: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।ताजा मामला चमोली जिले के थराली क्षेत्र का है,जहां बीती रात बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली।थराली कस्बे और आस-पास के इलाकों में मलबा भर गया,जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।बारिश और मलबे के कारण कई घरों,दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है।
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही

बादल फटने की घटना से सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना है, जबकि 20 वर्षीय कविता नाम की महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई है।72 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति अब भी लापता है।अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि,राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।मौके पर NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं और गौचर से अतिरिक्त टीमें भी रवाना की गई हैं।
Read more :Udham Singh Nagar Bird Flu: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
खराब मौसम के चलते कई मार्ग प्रभावित
उत्तराखंड में रातभर से हो रही भारी बारिश अब थम गई है लेकिन क्षेत्र में कोहरा और बादल अभी भी छाए हुए हैं।खराब मौसम के चलते बद्रीनाथ हाईवे सहित 21 से अधिक लिंक मार्ग बाधित हैं।सावधानी के तौर पर प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों (कक्षा 12वीं तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है।
Read more :Weather Update: देहरादून समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
सीएम धामी ने की सभी के सकुशल होने की कामना
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स संदेश में कहा,जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।जिला प्रशासन,एसडीआरएफ,पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं।ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
Read more :Independence Day 2025: यूपी पुलिस को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा, देखें लिस्ट
मौसम विभाग का कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में आज सुबह से ही मौसम खराब है।राज्य के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी देहरादून,नैनीताल,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बौछारें देखने को मिल रही हैं,जबकि अन्य इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने देहरादून,नैनीताल,बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
Read more :Independence Day 2025: यूपी पुलिस को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा, देखें लिस्ट
लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव व बाढ़ का खतरा बना रहेगा।ऊधम सिंह नगर सहित अन्य पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट प्रभावी है।मौसम विभाग ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

