Uttarakhand: मौसम विभाग ने जारी की 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, Haridwar में कुदरत ने जमकर बरपाया कहर

Aanchal Singh
Uttarakhand
Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड के कई जनपदों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन हाल बेहाल है।राज्य के कई जिले पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जिसके चलते खराब मौसम की वजह से प्रशासन ने कई जिलों में कक्षा 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।मौसम विभाग की ओर से राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Read More: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा एक बार फिर बाधित,भारी बारिश से बालटाल और पहलगाम मार्ग बंद

उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी

राज्य के 7 जिलों देहरादून,पौड़ी,टिहरी,नैनीताल,चंपावत,ऊधमसिंहनगर और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में बारिश और बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाओं के तलने का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसन विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

हरिद्वार में भी दिखा कुदरत का भयंकर कहर

वहीं हरिद्वार में भी कुदरत का भयंकर कहर देखने को मिल रहा है।बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।आज सुबह गंगा का जलस्तर 293.00 मीटर दर्ज किया गया जो कि चेतावनी स्तर तक पहुंच चुका है।हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नदियों के जलस्तर की जानकारी लगातार विभिन्न माध्यमों से ले रहे हैं।डीएम ने बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं और प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की है।

पहाड़ों पर बढ़ी लैंडस्लाइड की घटनाएं

पहाड़ों पर बढ़ी लैंडस्लाइड की घटनाएं

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आ रही हैं जिसके चलते प्रशासन को कई सड़कों को बंद करना पड़ा है।उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी 111 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं।बारिश के कारण प्रशासन और राहत कार्य में लगी टीमों को सड़क खोलने में परेशानी उठानी पड़ रही है स्थानीय प्रशासन ने लोगों से पहाड़ों पर बेवजह घूमने जाने के लिए मना किया है।

सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक बैठक की बैठक में उन्होंने चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि,जिलाधिकारी ग्राउंड जीरो पर उतरकर स्थिति को संभाले।

Read More: Haridwar Mansa Devi Stampede:मनसा देवी मंदिर में भगदड़ का कारण आया सामने, इस वजह से मचा हड़कंप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version