Uttarakhand News:उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बुधवार की देर रात कुदरत का कहर दिखा जहां खेता मानमती गांव के भौंरियाबगड़ तोक में बादल फटने की खबर सामने आई है।जिसके कारण घटना में सीमेंट और सरिया का एक स्टोर पूरी तरह से तबाह हो गया स्टोर में रखे करीब 250 सीमेंट की बोरी और 30 कुंतल सरिया समेत अन्य सामग्री भी नष्ट हो गई।
चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान
आपको बता दें कि,बादल फटने की घटना से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीं मकानों को भी इससे खतरा उत्पन्न हो गया है।हादसे की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का आकलन किया है साथ है प्रशासन की ओर से राहत कार्य लगातार जारी है।
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरा यात्रियों से भरा वाहन

चमोली जिले में बादल फटने की घटना के साथ ही रुदप्रयाग में एक दर्दनाक सड़क हादसे की भी खबर सामने आई है जहां घोलतीर में यात्रियों से भरी एक टेंपो-ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी वाहन में ड्राइवर समेत लगभग 19 यात्री सवार थे जिसमें दो की मौत हो गई है वहीं हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा, गोचर से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हुईं।रेस्क्यू टीमों ने अब तक 8 घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया है,जबकि 3 शव बरामद किए जा चुके हैं।बाकी 9 लोगों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान जारी है। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों मंड जुटी हैं। घटना पर उच्च अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
सीएम धामी ने हादसे पर जताया दु:ख

दर्दनाक हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं।ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।