Uttarakhand News: अल्मोड़ा से हल्द्वानी आते समय शिप्रा नदी में गिरी कार, 3 की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार शिप्रा नदी में गिर गई, जिसमें 3 शिक्षकों की मौत हो गई। एक शिक्षक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में शोक और चिंता का माहौल है।

Nivedita Kasaudhan
Uttarakhand News
शिप्रा नदी में गिरी कार

Uttarakhand News: उत्तराखंड में अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौटते समय एक कार शिप्रा नदी में गिर गई। यह हादसा देर रात गरमपानी क्षेत्र के पास हुआ। कार में कुल चार शिक्षक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही खैरना थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायल शिक्षक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Uttarakhand News: उत्तराखंड स्थापना दिवस के 25 साल पूरे, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

मृतकों और घायलों की पहचान

Uttarakhand News
शिप्रा नदी में गिरी कार

कार में सवार शिक्षकों की पहचान इस प्रकार हुई—

पुष्कर सिंह भैसोड़ा (50 वर्ष) – प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन

सुरेंद्र भंडारी (45 वर्ष) – पदाधिकारी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक

संजय बिष्ट (51 वर्ष) – पदाधिकारी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक

मनोज कुमार (43 वर्ष) – घायल, जिन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर किया गया

पुलिस ने बताया कि हादसा कार बैक करते समय हुआ, जिससे वाहन खाई में जा गिरा और सीधे शिप्रा नदी में जा पहुंचा।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने जानकारी दी कि घायल शिक्षक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

पहाड़ी रास्तों पर सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर पहाड़ी रास्तों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अक्सर संकरी और खतरनाक सड़कों पर वाहन चलाते समय दुर्घटनाएं होती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन मार्गों पर सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

शिक्षकों में रोष

हादसे में जिन शिक्षकों की मौत हुई, वे शिक्षक संगठन से जुड़े हुए थे और शिक्षा जगत में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। पुष्कर सिंह भैसोड़ा प्रदेश स्तर पर शिक्षक संगठन के अध्यक्ष थे, जबकि संजय बिष्ट और सुरेंद्र भंडारी हवालबाग ब्लॉक के पदाधिकारी थे। इस कारण हादसे की खबर से शिक्षकों में गहरा रोष और दुख है।

PM Modi In Uttarakhand: PM मोदी की सबसे बड़ी सौगात, जानें उत्तराखंड को क्या-क्या मिला?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version