Weather Update: देहरादून समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कहीं न कहीं तेज बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेशभर के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई है।

Nivedita Kasaudhan
Weather Update
Weather Update

Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कहीं न कहीं तेज बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेशभर के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। खासकर देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

Read more: Rahul Gandhi’s Yatra in Bihar:बिहार में सियासी गर्मी तेज… राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज से शुरू

कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

Weather Update
Weather Update

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली गिरने और तेज बारिश के दौर बने रह सकते हैं।

मौसम हाल

पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए। शुक्रवार को दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। शनिवार को तड़के से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो दोपहर तक जारी रही। इस दौरान देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में 50 मिमी से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। वहीं कुमाऊं के कुछ इलाकों में 80 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

बारिश से बढ़ी दिक्कतें

लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी जगह-जगह रुकावटें पैदा हो गई हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सफर करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

अगले चार दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। देहरादून समेत कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और नदियों व नालों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी है।

सुरक्षा को लेकर चेतावनी

भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सचेत किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते ढलानों पर चट्टानों के खिसकने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Weather Update
Weather Update

Read more: Japan Earthquake 2025:जापान में लगातार दो भूकंप के झटके..इंडोनेशिया तक महसूस हुआ असर,जानें कितनी थी तीव्रता

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version