Uttarakhand Weather: राज्य उत्तराखंड में आज भी बारिश के जमकर होने के आसार जताए जा रहे हैं। बता दें कि, कुछ इलाको में जैसे की देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही और भी जिलो में भी भारी बारिश के साथ-साथ गरज-चमक होने की संभावना है।
Read more: UP Weather: यूपी में मौसम ने बदली करवट! अगले 72 घंटे में किस जिले पर बरसेगा कहर?
पहाड़ी इलाको में भूस्खलन
आपको बता दें कि, मानसून में तेजी और जोरदार बारिश के कारण पहाड़ी इलाको में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्गों पर पर भी बारिश अपना कहर दिखा सकती है।
मानसून के शुरुआत ने मचाया बारिश का कहर…
उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत के साथ ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गर्मियों के दौरान मामूली बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अब मानसून के सक्रिय होते ही भारी बारिश आफत बन गई है। जून से ही तेज बारिश हो रही है और अब तक राज्य में औसतन 240.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य आंकड़े से 36% अधिक है।
राज्य के कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव, भूस्खलन और अन्य आपदाएं देखने को मिली हैं। खासतौर पर बागेश्वर और चमोली जिलों में जून महीने में सामान्य से छह गुना ज्यादा बारिश दर्ज की गई, वहीं देहरादून में भी बारिश डेढ़ गुना से अधिक हुई है।
देहरादून में सोमवार को लगातार बारिश ने तबाही मचा दी। कई जगह मकान ढह गए, पुश्ते गिर गए और कुछ इलाकों में पुलों की नींव कमजोर हो गई है। कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है और सड़कें गड्ढों से भर गई हैं। नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग डर और अनिश्चितता में जी रहे हैं।
अन्य इलाकों का भी जानें हाल….
बताते चलें कि, दीपनगर इलाके में सोमवार सुबह दीपनगर क्षेत्र में रिस्पना नदी उफान पर आ गई, जिससे पुल के पास बना पुश्ता बह गया। इसके साथ ही दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, वहीं दीप नगर और डिफेंस कॉलोनी को जोड़ने वाला पुल भी अब खतरे में है। रोजाना सैकड़ों लोग इस पुल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिलहाल इसे केवल दोपहिया वाहनों के लिए ही खोला गया है।
कई बड़े नुकसान…
उधर, कवली गांव में भारी बारिश के चलते तीन मकान धराशाई हो गए। एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, एक घर में रखा हुआ राशन, गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान बारिश में बह गया। इसी घर में बेटी की सगाई के लिए बैंक से निकाले गए ₹50,000 भी पानी के साथ बह गए, जिससे परिवार पर दोहरी मार पड़ी है।
तापमान में गिरावट…
पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश के होने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि, इस समय देहरादून का अधितकम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून में बिजली चमकने के साथ-साथ भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। 6 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश हो सकती है।