Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भी इन दिनों मानसून में तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते आज यानी 29 अगस्त को यहां के कुछ जिलों में भारी बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। वहीं दूसरी तरफ, कुछ अन्य जिलें जैसे की रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी सांभावना जताइ गई है।
Read more: Gorakhpur यांत्रिक कारखाना में आग से मचा हड़कंप.. दमकल की मुस्तैदी से टली बड़ी दुर्घटना
बीते दिन तेज बारिश…

बताते चलें कि, देहरादून में बीते दिन 28 अगस्त यानी गुरुवार को तेज बारिश के साथ धूप और बादलों की आवाजाही देखी गई। जिससे की बच्चों को स्कूल से आने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आज यानी 29 अगस्त की बात करें तो हल्की बूंदाबांदी की नजारा देखा जा सकता है। यहां के थराली में भूष्खलन की स्थिति बनी रही।
थराली में सड़क धंसने से अस्पताल में मलबा घुसा
बताते चलें कि, बीते दिन तेज बारिश के कारण थराली में भूष्खलन की स्थिति बन गई है जिससे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे सड़क के धंसने के कारण मलबा अस्पताल में चला गया। इस घटना के दौरान मरीज, तीमारदार, डॉक्टर और स्टाफ ने अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। सौभाग्य से, इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।
Read more: Land Jihad Assam: सरकारी अनुमति अनिवार्य, असम में जमीन बिक्री के नए दिशा-निर्देश जारी
भारी नुकसान

आपको बता दें कि, यह हालात उस घटना की याद दिलाते हैं, जब एक सप्ताह पहले बादल फटने के कारण थराली कस्बे, रानीबगड़ थराली और डूंगरी मोटर मार्ग के पास स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के बाजार में 30 से अधिक मकान, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए थे। उस समय भी लोग किसी तरह सुरक्षित रहे थे।
अभी भी क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। कई भवनों में मलबा जमा हुआ है और वाहन दबे हुए हैं। पहाड़ियों पर बड़े-बड़े बोल्डर अटके हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
Read more: Land Jihad Assam: सरकारी अनुमति अनिवार्य, असम में जमीन बिक्री के नए दिशा-निर्देश जारी
