Uttarkashi Cloud burst: उत्तराखंड में एक बार फिर से प्रकृति ने विकराल रूप दिखाया है। राज्य को आपदा की दोहरी मार झेलनी पड़ी है। जहां पहले उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई थी, वहीं अब पौड़ी जिले के थलीसैंण विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सारसों चौथान में भी क्लाउडबर्स्ट की खबर सामने आई है। इस हादसे में कई मजदूर घायल हुए हैं और कुछ अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
सड़क किनारे टेंट में रह रहे थे नेपाली मजदूर, अचानक बरसी आफत
घटना उस वक्त हुई जब ग्राम सारसों चौथान में सड़क किनारे नेपाली मजदूरों ने अपना टेंट लगाया हुआ था। देर रात अचानक भारी बारिश के साथ बादल फटा, जिससे भारी मात्रा में मलबा इन मजदूरों के टेंट पर आ गिरा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 3-4 मजदूर मलबे में दब गए थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य कर बाहर निकाला।
ग्रामवासियों ने दिखाई मानवता
घटना के बाद गांव वालों ने तुरंत प्रभावित मजदूरों के लिए नजदीकी स्कूल में रहने की व्यवस्था कर दी। कुछ मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि समय पर स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए NDRF और SDRF की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
प्रदेश में भारी बारिश से बनी चिंताजनक स्थिति
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कों के टूटने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।