Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जिसमें एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास हुआ। हेलीकॉप्टर में 5 से 6 यात्री सवार थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Read more : Rohit Sharma Retirement: Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा… Shubman Gill बन सकते हैं नए कप्तान
देहरादून से हर्षिल जा रहा था हेलीकॉप्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड की ओर जा रहा था। उड़ान के दौरान गंगनानी से आगे यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर रवाना हो गई।
Read more : KKR vs CSK HIghlights:चेन्नई की रोमांचक जीत, कोलकाता IPL 2025 से बाहर – धोनी ने फिर किया कमाल
DM और बचाव दल मौके के लिए रवाना
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, पुलिस बल, सेना के जवान, आपदा प्रबंधन दल, एम्बुलेंस, और राजस्व विभाग की टीमें मौके की ओर रवाना की गई हैं। पहाड़ी इलाका होने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।
प्राइवेट कंपनी का था हेलीकॉप्टर
बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चारधाम यात्रा के अंतर्गत सेवाएं दे रहा था। दुर्घटना के पीछे फिलहाल तकनीकी खराबी या मौसम खराब होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है।
Read more : Operation Sindoor के जवाब में पाकिस्तान का हमला… Poonch में गोलाबारी से 15 निर्दोष नागरिकों की मौत
राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। नागरिक उड्डयन विभाग से भी हादसे की जानकारी मांगी गई है। मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं और घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more : Operation Sindoor के जवाब में पाकिस्तान का हमला… Poonch में गोलाबारी से 15 निर्दोष नागरिकों की मौत
चारधाम यात्रा पर असर की आशंका
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है। हेलीकॉप्टर सेवाएं इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत होती हैं, लेकिन इस दुर्घटना के बाद यात्रियों में भय और चिंता का माहौल बना है। सुरक्षा मानकों और उड़ानों की निगरानी पर अब सवाल उठने लगे हैं।